भोपाल। टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद फूलचंद्र वर्मा नाराज हो गए हैं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अपनी कड़ी नाराजगी जताई है। पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा षड़यंत्रकारियों की पार्टी हो गई है।
श्री वर्मा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर पर निशाना साधते हुए ग्वालियर उनकी उम्मीदवारी पर यह कहकर सवाल उठाया है कि उन्होंने अपने लिए सुरक्षित सीट चुन ली। पार्टी में खुद और अपने विधायक पुत्र राजेन्द्र वर्मा की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद ने सवाल उठाया कि जब पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा और कैलाश जोशी के पुत्र मंत्री बन सकते हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा के पुत्र को मंत्री क्यों नहीं बनाया जा सकता?
श्री वर्मा ने यह सवाल उठाकर न सिर्फ सोनकच्छ से अपने विधायक पुत्र को मंत्री न बनाए जाने के प्रति नाराजगी जाहिर की है बल्कि देवास संसदीय सीट से विधायक मनोहर ऊंटवाल को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया है।