मोदी के लिए बिक गया है सारा मीडिया: केजरीवाल

नई दिल्ली। नए विवाद को हवा देते हुए आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सारा मीडिया ‘बिका हुआ’ है और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बढ़ावा देने के लिए उसे (मीडिया को) ‘भारी भरकम राशि’ दी गई है । इस आरोप पर कांग्रेस, भाजपा और भाकपा के हमले शुरू होने के बाद केजरीवाल मीडिया के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों से मुकर गए ।

केजरीवाल ने एक टीवी चैनल द्वारा प्रसारित एक वीडियो में आरोप लगाया कि पिछले एक साल से हमें बताया जा रहा है कि मोदी यहां हैं, मोदी वहां हैं । एक साल से मोदी भी यही कह रहे हैं । यहां तक कि कुछ टीवी चैनल कह रहे हैं कि ‘राम राज्य’ आ गया है और भ्रष्टाचार खत्म हो गया है..’ ‘वे ऐसा क्यों कर रहे हैं ? क्योंकि टीवी चैनलों को पैसा दिया गया है । मोदी को बढ़ावा देने के लिए टीवी चैनलों को भारी भरकम राशि दी गई है ।’

जरीवाल ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वह सत्ता में आए और उनकी पार्टी की सरकार बनी तो पैसे लेकर मोदी का प्रचार करने वालों को जेल भेजेंगे। अपने संबोधन में केजरीवाल ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ मोदी-मोदी की रट लगा रहा है। केजरीवाल ने नागपुर की डिनर पार्टी में मीडिया पर भड़ास निकाली और कहा कि पूरा मीडिया बिक गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी के प्रचार के लिए न्यूज चैनलों को मोटी रकम रकम दी गई है।

गौर हो कि महाराष्ट्र के नागपुर के टुली होटल में आम आदमी पार्टी की तरफ से चंदा जुटाने के लिए डिनर पार्टी रखी गई थी। इसी पार्टी में केजरीवाल ने मोदी और मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए। नागपुर के टुली होटल में अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर करने वालों से आम आदमी पार्टी ने चंदे के नाम पर दस-दस हजार रुपये वसूले। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!