भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय विभागीय समिति के चुनाव में देवराज सिंह राठौर ने सीधे मुकाबले में मोहम्मद ताहिर को परास्त करते हुए जीत दर्ज की है। जीत की घोषणा होते ही डीपीआई परिसर में ढोल-ढमाकों के बीच नाचते और नारे लगाते कर्मचारियों ने जमकर धमाल मचाया और राठौर को मालाओं से लाद दिया।
इससे पहले मतदान के दौरान तनाव को देखते हुए पुलिस दिनभर मुस्तैद रही। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की विभागीय समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव शुक्रवार को हुए। निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत ने बताया कि सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। इसके तत्काल बाद ही चार चक्रों में मतगणना की गई, जिसमें राठौर ने ताहिर को 38 वोटों के निकटतम अंतर से हराया। राठौर की जीत के बाद डीपीआई में जश्न मना और कर्मचारियों ने आपस में होली खेली।