भोपाल। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद (ओपन बोर्ड) की परीक्षाएं इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की तर्ज पर आयोजित की जाएंगी। हालांकि अभी इसके लिए योजना तैयार की जा रही है।
इसके तहत पेपर सेट करने, परीक्षा केन्द्र निर्धारण करना, परीक्षा कक्ष में व्यवस्थाएं, मूल्यांकन कार्य के अलावा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी मंडल की परीक्षाओं के अनुरूप किए जाएंगे। इस सत्र में ओपन बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संभवत: जून में होंगी। अभी परीक्षाओं की तिथि निश्चित नहीं हो सकी है। बोर्ड ने पहले मई 14 में परीक्षा कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अब बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद तय होगा कि परीक्षा कब करानी है। लेकिन परीक्षा के लिए कार्ययोजना बनाये जाने की शुरुआत हो गई है। ओपन बोर्ड में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद संभलकर कदम उठाये जा रहे हैं।
इसमें सबसे पहले परीक्षाओं को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की जाना है। परीक्षाओं को मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की तर्ज पर आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है। अभी इस प्रक्रिया में पेपर सेटरों की सूची तय की जाएगी, जो 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र तैयार करेंगे, उसके बाद मॉडरेटर तय होंगे। इस बार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र तय किये जाएंगे, जिससे नकल प्रकरण न बन सकें।