भोपाल। समन्वय भवन सभागार में शाम में वुमेन आॅफ टुमारो डिजाइन क्रियेटिविटी शो 2014 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फेमिना मिस इंडिया एवं फेमिना पापुलर च्वाइस अवाई 2013 सुप्रिया ऐमन रहीं। एवं जजेज के रूप में टेक्सटाइल डिजाइनर्स से अपराजिता अग्रवाल, और काया बुटिक संचालिका टीना शर्मा ने निभाई।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई जिसमें हर्षा ने एक शानदार भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। इस शो में डिजाईर विद्यार्थियों द्वारा डिजाइन की गई कलात्मक प्रचीनकाल से लेकर आज के आधुनिक वस्त्रों तक के डिजाईन, डिजाइनर्स ने पेश किए। जिसमें कुल 15 राउंड हुए पोलका डॉट्स एवं चेक्स, इंक्रेडबल इंडिया, हेल्लो-येलो बंदेज विथ नीआन लहरिया, एकवा कर्लस बीथ, प्री-ब्राईडल, वाईट विथ चेक्स वाईट विथ निआन कलर, स्प्रिंग कलेक्शन, खादी तथा प्रवीन कलेक्शन की ड्रेसेज देखने को मिलीं।
जिनमे से 12 राउंड में स्टूडेंट्स का पार्टिसिपेशन और कम्पटीशन राउंड हुआ एवं तीन राउंड नॉन कम्पटीशन रहे। शो में आईआईएफटी के एमपी नगर एवं कोह-ए-फिजा के विद्यार्थी डिजाईनर्स द्वारा डिजाइन किए गए कलात्मक ड्रेसेस तो थी ही साथ ही उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए विभिन्न सांस्कृतिक आधुनिक एकल व सामूहिक नृत्यों ने शो को काफी मनोरंजक बना दिया। विद्यार्थी डिजाईनरर्स द्वारा डिजाइन की गई डेसेस को दोनों फेमिना मिस इंडिया द्वारा अलग ही अंदाज में प्रस्तुत किया गया, जिससे सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन भी मिला। एक ओर जहां फेमिना मिस इंडिया, निर्णायकों ने शो
प्रायोजकों की स्मृति चिन्ह भेंट किए, वहीं सभी डिजाईनरों को सर्टिफिकेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। शो के दौरान ब्लू ओशियन द्वारा सभी मॉडल्स को उपहार स्वरूप कूपन बांटे गए, शो में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत भी किया गया। अंत में सभी डिजाइनरों ने फेमिना मिस इंडिया के साथ रैम्प वॉक किया और अगली बार दो गुना उत्साह और नए-नए कलात्मक डिजाइनों की प्रस्तुति देने का विश्वास जताया। अंत में आईआईएफटी के डायरेक्टर अजीत ने सभी फैकल्टी मेम्बर्स, डिजाईनरों, प्रायोजक, निर्णायक मंडल, इवेंट एंड ब्रांड प्रमोशन, फोटोग्राफर प्रवीण मुकेश राठौर एवं उपस्थित सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
