महिला पटवारी की मौत, लिखित आश्वासन के बाद हुआ पीएम

गुना। आरोन की महिला पटवारी की मौत के बाद जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन पर रात करीब 12 बजे पोस्टमार्टम कराया जा सका। बताया जाता है कि प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद आने वाली रिपोर्ट पर अगली कार्रवाई का भरोसा परिजनों को दिलाया है।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को आरोन के पटवारी हल्का नंबर 13 में पदस्थ लीना साधक की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में परिजन और पटवारी संघ ने आरोप लगाया था कि एसडीएम की फटकार के बाद लीना की मौत हुई है। इसके बाद पटवारी और परिजन अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर अड़े रहे।

मामले का पटाक्षेप रात 12 बजे हुआ, जब प्रशासन ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन के साथ पटवारी के परिजनों को बैठाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सिंधिया ने अस्पताल में रात में हुए लाठीचार्ज को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए ऎसे में मामले में संवेदनशील होने की हिदायत भी दी। सुबह भारी पुलिस बल के बीच में महिला पटवारी का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

दूसरे दिन नहीं हुआ सर्वे

महिला पटवारी की मौत के बाद जिलेभर के पटवारी मुख्यालय पर लामबंद रहे और पूरे दिन आगामी रणनीति तैयार करते रहे। इससे शुक्रवार को ओलावृष्टि फसलों का सर्वे कार्य भी नहीं हो सका। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देकर एसडीएम और तहसीलदार पर हत्या का मामला दर्ज कर निलंबन की मांग की गई। साथ ही जिला अस्पताल में 13 मार्च को हुए लाठीचार्ज की भी मांग की गई। एसडीएम और तहसीलदार द्वारा असमय पटवारियों की बैठक बुलाने पर रोक लगाने की बात ज्ञापन में कही गई। इसके अलावा महिला पटवारी को श्रद्धांजलि देने शुक्रवार शाम लक्ष्मीगंज से कैंडल मार्च भी निकाला गया।

कमरा किया सील

आरोन के जिस कक्ष में महिला पटवारी को उल्टियां हुई थीं, पुलिस ने जांच के चलते उस कक्ष को सील कर दिया है। पटवारी का तीन सदस्यीय पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है, उसकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की संभावना है। इसी रिपोर्ट के आधार पर जिला और पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।

रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई

महिला पटवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पटवारियों ने ज्ञापन दिया है, जो शनिवार से काम पर लौट आएंगे। संदीप यादव कलेक्टर, गुना

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!