भोपाल। इसमें कोई दो राय नहीं कि देश में मोदी की लहर है, लोग मोदी को प्रमोट करने के नित नए तरीके निकाल रहे हैं परंतु इस तरह वो मोदी को प्रमोट नहीं कर रहे बल्कि खुद को एक्सपोज कर रहे हैं। वो नंगी मॉडल के साथ मोदी का फोटो तो याद ही होगा आपको। अब मोदी समर्थकों ने मोदी को देवाधिदेव महादेव के समतुल्य बना दिया। नारे लगाए 'हर हर मोदी'।
शंकाराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने इसे गंभीरता से लिया और भाजपा को चेतावनी जारी की। हिन्दू कार्ड पर खेल रही घबराई भाजपा ने तत्काल इस नारे से हाथ खींच लिए परंतु सवाल यह उठता है कि प्यार, दीवानगी और पागलपन में यदि कोई अंतर होता है तो यह समझना चाहिए और मोदी के मैनेजर्स को यह समझ लेना चाहिए कि यह जो कुछ भी चल रहा है वो मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी नहीं, पागलपन है। इसे अभी के अभी नहीं रोका गया तो खतरनाक मोड़ पर चला जाएगा।
स्वरूपानंद ने कहा है कि हर हर महादेव की जगह हर हर मोदी का नारा सनातन परंपरा के खिलाफ है। स्वरूपानंद ने कहा है कि वो नरेन्द्र मोदी के विरोधी नही है लेकिन जो नारा मोदी के लिये लगाया जा रहा है कि वह मान्यता और आस्था के खिलाफ है।
शंकाराचार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि स्वामी स्वरूपानंद ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संचालक भागवत को भी इस बारे में बता दिया है। वहीं भाजपा का कहना है कि उनका यह नारा नही है यह नारा वाराणसी के लोगों ने उन्हें दिया है। वहीं स्वयं नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट करके कहा है कि हर हर मोदी के नारे का इस्तेमाल ना करें।