ग्वालियर। भिंड जिले के रेहला गांव में 100 साल से कोई व्यक्ति किसी भी प्रकरण में थाने नहीं गया है, गांव के किसी व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह का मामला जिले के किसी थाने में दर्ज नहीं हैं।
कभी कोई झगड़ा होने पर आपस में चर्चा पर सुलझा लिया जाता है किसी के आर्थिक नुकसान की दशा में चंदा एकत्र कर पीडि़त को हर्जाना अदा करवा दिया जाता है। गांव के कुछ बुजुर्ग गांव की चौपाल पर बैठकर मामले निपटा देते हैं, लूट, हत्या, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, दुष्कर्म जैसी संगीत बारदातें तो दूर की बात है, मारपीट तक का मामला सामने नहीं आया है। इस गांव को पुलिस पुरस्कृत कर माॅडल बनाने की तैयारी में हैं। उक्त जानकारी एएसपी भिंड धर्मवीर सिंह यादव ने पत्रकारों को दी।
नरेन्द्र सिंह तोमर के लिये किया, देवेन्द्र ने जनसंपर्क
डबरा। ग्वालियर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र सिंह तोमर ने अपने पिता के लिये डबरा एवं ग्रामीण क्षेत्र में समर्थकों के साथ जन संपर्क किया। ठाकुर बाबा रोड़ स्थित रंगोली गार्डन में भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों एवं युवा मोर्चा तथा अन्य संगठनों की बैठक को संबोधित करते हुये, देवेन्द्र तोमर ने कहा कि आज की विसम परिस्थितियों में देश की तरक्की के लिये भाजपा ही एक मात्र विकल्प है, क्षेत्र के विकास और देश की तरक्की के लिये भाजपा उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जितायें। श्री तोमर ने विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की समस्या सुनकर यथा संभव निराकरण करवाने का आश्वासन भी लोगों को दिया। श्री तोमर बाद में सराफा बाजार में रमेश सोनी, चिरोंजी सोनी, केके सोनी तथा अन्य दुकानदारों से मिले और समर्थन मांगा, इसके बाद सराफा बाजार में निर्मल जैन से मिलकर उनके परिवार में हुई आकस्मिक मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुये सांत्वना दी। इसके पश्चात् गोयल गैस एजेंसी पर द्वारिका गोयल, बंटी गोयल, सुभाष गोयल एवं रवि सोनी तथा भाजपा नेत्री श्रीमती शिवहरे, बंटी ठाकुर रामगढ़ रोड़, बुजुर्ग रोड़ स्थित तोमर परिवार एवं ढीमरपुरा स्थित क्षत्रिय महासभा के राजेन्द्र सिंह गौर, प्रवीण चंदानी, रामचन्द्र एवं आसपास के सिंधी समाज के लोगों से मिलकर समर्थन मांगा। इसके बाद पिछोर कस्बे में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक में जन संपर्क कर भाजपा के लिये जुट जाने को कहा, वहां कुछ लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क खराब होने की समस्या भी बताई, जिस पर उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। भरत जैन, सुरेश राजे, वीरेन्द्र जैन, विवेक मिश्रा, विपिन आनन्द के अलावा भाजयुमो के सदस्यगण पदाधिकारी तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए: जस्टिस गंगेले
ग्वालियर। कानून की नजर से कोई दोषी भले ही बच जाये, लेकिन किसी निर्दोश को सजा नहीं होनी चाहिए, उक्त बात ग्वालियर खण्डपीठ के न्यायमूर्ति एसके गंगेले ने जीवाजी विश्व विद्यालय में विधि संस्थान में दो दिवसीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर छात्रों को न्याय प्रणाली पर प्रकाश डालते हुये, मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जीवाजी विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता, प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ ने की।
श्री गंगेले ने छात्रों को उदाहरण सहित विधि की जानकारी दी। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि बचपन से लेकर बुढ़ापे तक सभी लोगों को कानून के हिसाब से चलना चाहिए।
बिल बकाया होने पर कई गांवों की बिजली काटी
डबरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री गांव में बिजली पहुंचाने के लिये करोड़ों रूपया खर्च कर रहे हैं, परंतु बिजली कंपनी के कुछ अधिकारी कुछ किसानों की तरफ बिजली का बकाया होने पर पूरे गांव की ही बिजली काटकर तानाशाही का परिचय देकर गांव वालों को पीने के पानी एवं सुरक्षा से मरहूम कर ग्राम वासियों को बीमार कर रहे हैं, बिजली वितरण कंपनी के बीपी शर्मा ने बताया कि कस्बे के जनकरपुर, बड़ैरा, सरनागत, बेलगढ़ा, विर्राट, वीरमढ़ाना, आदि गांवों के लोगों पर कंपनी के हजारों रूपये बकाया होने पर गांवों की बिजली काटी गई है, जबकि ग्रामीणों का कहना था कि कुछ लोगों की तरफ बकाया होने पर पूरे गांव की बिजली काटना अन्याय है, अब देखना है कि कोई सुनवाई होती है या लालफीताशाही हावी रहती है ?
छह माह में उखड़ गई चार करोड़ से बनी सड़क
ग्वालियर। भितरवार विकासखण्ड के अंतर्गत करियावटी धूमेश्वर मार्ग पर अक्टूबर 2012 में चार करोड़ की लागत से लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन छह माह के अंदर ही सड़क उखड़ने लगी है। ठेकेदार और अधिकारियों की सांठगांठ से 15 कि.मी. लम्बी सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किये जाने के चलते यह सड़क छह माह भी नहीं टिक सकी। वर्तमान में रोड़ पर जगह-जगह गहरे गड्डे बन गये हैं, जिससे वाहन चालक परेशान होते हैं, इससे पूर्व भी डबरा एवं भितरवार क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च किये हैं, लेकिन वे सड़कें कब बनीं कब खराब हो गईं, लोगों को पता ही नहीं चला, सड़क बनाने का सबसे बढि़या धंधा चल निकला है, अधिकारियों से मिलकर ठेकेदार जनता के पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं, ग्राम करियावटी, धूमेश्वर मार्ग के एक दर्जन गांव के लोग छह माह पूर्व करोड़ों की लागत से बनी सड़क के जर्जर होने से परेशान होकर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच और कार्यवाही की मांग की है।
रेंजर पति गिरफ्तार 16 सिपाही अभी फरार
ग्वालियर। व्यापम द्वारा कराई गई पुलिस परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच कर रही एसटीएफ टीम ने वन विभाग की रेंजर सुमन खरे के पति बाल कुमार कौशिक को सबलगढ़ मुरैना से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ एआईजी कमल मौर्य ने इस बात का खुलासा करते हुये बताया कि बाल कुमार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने सबलगढ़ के कुतघान रोड़ पर रहने वाले सतीश को भी सिपाही परीक्षा में दलाली करने के मामले में गिरफ्तार किया। पिछले दिनों एसटीएफ ने दूसरी वाहिनीं एसएएफ में पदस्थ अभिनाष जयंत को गिरफ्तार किया था, उसकी जगह व्यापम परीक्षा किसी और ने दी थी। पूछताछ में बाल कुमार ने पोस्टिंग कराने के बदले 5 लाख रूपये लिये थे, यह बात सामने आते ही बाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस परीक्षा को फर्जी तरीके से पास कराने वाले सिपाही अधिकतर सबलगढ़ के लकेजरा गांव के हैं। सभी आरोपी प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस व एसएएफ में नियुक्त हुये थे। 16 सिपाही अभी फरार बताये जाते हैं, कुछ अन्य बड़े लोगों के नाम भी सामने आते जा रहे हैं।
कच्ची उम्र में बड़ी गलती, बाद में लगाते थानों के चक्कर
ग्वालियर। महिला थाने में काउंसलिंग करने वालों का कहना है कि हर महीने आठ सदस्य मामले छोटी उम्र की लड़कियों के कदम बहकने से संबंधित आते हैं, इस उम्र में लड़कियाँ बेमेल युवकों को साथ प्रेम प्रसंग करने लगती हैं, जिसका खामियाजा 6 महीने के भीतर ही भुगतना शुरू हो जाता है, जब लड़का गरीब और लड़की पढ़-लिखे परिवार की होती है तो कुछ ही दिनों में रिश्ता टूट जाता है। प्रेमी माँ-बाप की चिंता किये बिना पे्रमी से विवाह कर लेने पर बाद में किसी और अफेयर का पता लगने पर खटाश होने पर लड़कियाँ महिला थाने के चक्कर काटती हैं, कई प्रकरणों में कम पढ़े-लिखे लड़के स्वयं को इंजीनियर, डाॅक्टर बताकर प्रेम प्रसंग में शादी तो कर लेते हैं, बाद में संबंध बिगड़ने पर अलग हो जाते हैं, ऐसे ही कई मामले सामने आने पर पति और पिता के द्वारा अपनाने से इंकार करने पर नारी निकेतन में लड़कियों को रखा जाता है, जो लड़कियाँ भावना में बहककर विश्वास कर कच्ची उम्र में पे्रम प्रसंग में फस जाती हैं, वे आगे चलकर टकराव होने पर जिंदगी भर के लिये, अकेली रहती हैं या किसी समाज सेवी संस्था में रहती हैं। सपनों का संसार दिखाने वाले युवक पहले तो तारे तोड़ने की बात करते हैं या व्यापार न चलने पर पति पत्नी में टकराव होने पर महिला थाने के चक्कर लगाते हैं।
घूसखोर अधिकारी की मनमानी से वन्य जीवों पर संकट
ग्वालियर। नगर निगम के घूसखोर स्वास्थ्य अधिकारी की मनमानी के चलते जू अथाॅरिटी आॅफ इंडिया के नियमों को दरकिनार करते हुये, नगर निगम के पैसे ठिकाने लगाने के लिये वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य की चिंता न करते हुये, हानिकारक पेंट से दीवारों की पुताई करवा दी। इससे गांधी प्रांणी उद्यान में वन्य प्राणियों के जीवन को खतरा पैंदा हो गया है। वन्य प्राणियों को प्राकृतिक वातावरण देना होता है। उक्त स्वास्थ्य अधिकारी 6 हजार की रिश्वत लेते कुछ दिनों पूर्व ही पकड़े गये हैं।
लोकायुक्त के निशाने पर पूर्व कमिश्नर और अधीक्षण यंत्री
ग्वालियर। नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर लोकायुक्त के टारगेट पर पूर्व निगम कमिश्नर वेद प्रकाश शर्मा और वर्तमान अधीक्षण यंत्री प्रदीप चतुर्वेदी भी हैं, इनसे संबंधित मामलों का रिकाॅर्ड लोकायुक्त ने निगम से पत्र लिखकर मांगा है, लेकिन निगम द्वारा जानकारी उपलब्ध न कराये जाने से लोकायुक्त की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही। डीएसपी लोकायुक्त राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जल्दी ही इस मामले में रिमांइडर भेजा जायेगा। इसके बाद कार्यवाही की जायेगी। बाल भवन पार्क निर्माण, मूर्ति, फुब्बारे, स्केटिंग ग्राउंड, राजा मान सिंह चैराहे का निर्माण भुगतान, हाॅर्डिग प्लेस की फाइल संबंधित भुगतान, वर्ष 2011-12, 13 में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या एवं वितरित की गई वर्दियों का पूरा रिकाॅर्ड व जांच समिति की रिपोर्ट, बंगला नं. 37 रेसकोर्स रोड़ में कराये गये मरम्मत कार्य, अतिरिक्त निर्माण, कौन अधिकारी इस बंगले में निवास कर रहा है, प्रदीप चतुर्वेदी कार्यपालन यंत्री के वार्षिक अचल संपत्ति पत्रकों का रिकाॅर्ड एवं उनके द्वारा 2011, 12, 13 में की गई कार्य स्वीकृतियों से संबंधित पूरा रिकाॅर्ड लोकायुक्त ने मांगा है।
आईपीएस संभाल रहे थाने का प्रभार
ग्वालियर। जिला पुलिस में इन दिनों आईपीएस अधिकारियों की भरमार है। इन दिनों शहर के थानों से लेकर सीएसपी के पद तक आईपीएस संभाल रहे हैं। आईपीएस असित यादव, मुरार सीएसपी तथा एएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे, मोहम्मद युसुफ कुरेशी, आईपीएस प्रदीप अग्रवाल महाराजपुरा थाने के थाना प्रभारी के रूप में एक माह से कार्य संभाल रहे हैं, वहीं आईपीएस राहुल कुमार लोढ़ा को महाराजपुरा सर्किल के सीएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, आईपीएस सिद्धार्थ बहुगुणा तिघरा थाना प्रभारी के रूप में कार्य संभाल चुके हैं। इस सेवा में भर्ती के बाद प्रत्येक अधिकारी को एक निश्चित समय तक थाना प्रभारी के पद पर प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके बाद कुछ हफ्तों के लिये हैदराबाद में टेªनिंग तथा देश के अन्य जगह स्थित प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजा जाता है। ट्रेनिंग के बाद इन्हें सीएसपी या एसडीओपी पद पर पदस्थ किया जाता है। करीब 10 माह बाद एएसपी पद पर नियुक्ति की जाती है।
रेन बसेरा बनाने की मांग
डबरा। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आने वाले जरूरतमंदों को आवश्यकता व मजबूरीवश अगर रात्रि विश्राम करना पड़े तो सुविधा युक्त रेन बसेरा एक भी नहीं हैं, नगर में घूमने वाले बेसहारा लोगों के लिये बनने वाले रेन बसेरा भी नहीं बनाये गये हैं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड एवं मुख्य मार्गों के आसपास रहने वाले असहाय बेसहारा लोगों के लिये रेन बसेरा बनाये जाने की मांग स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं ने की है। डे केयर सेंटर तथा रेन बसेरा बन जाने से असहाय एवं बेसहारा लोगों को रूकने के लिये स्थान मिल सकेगा।
पुलिस पर फायरिंग कर भाग गये दो बदमाश
ग्वालियर। पारसेन गांव से सरसपुरा जाते समय इनामी बदमाश बिजेन्द्र उर्फ कक्का गुर्जर व लल्ला उर्फ गजेन्द्र गुर्जर को पकड़ने गई पुलिस पर दोनों बदमाश देशी कट्टों से फायरिंग कर सरसों व गेहूँ के खेतों से भाग निकले। टीआई बिजौली विनय शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर रास्ते में चैकिंग लगाई थी, पुलिस को देखकर बदमाशों ने बाइक खेतों में उतार दी और बाइक छोड़कर फायर करते हुये भाग निकले। बिजेन्द्र गुर्जर पर 15 हजार भिंड पुलिस एवं लल्ला गुर्जर पर 5 हजार का इनाम घोषित है।