RSS की तीन दिवसीय भागवत कथा में नेताओं की लगेगी क्लास

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपनी भोपाल यात्रा के दौरान संघ, भाजपा और आनुषांगिक संगठनों की समन्वय बैठक लेंगे। इस दौरान राज्य सरकार से इन संगठनों की अपेक्षाओं पर चर्चा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से इन संगठनों की भूमिका और रणनीति पर विचार विमर्श होगा।

राजधानी के एलएनसीटी कॉलेज परिसर में 20 फरवरी से चलने वाली तीन दिन की संघ की बैठकों में पहले दिन समन्वय बैठक होगी। इस बैठक में संघ के मध्य क्षेत्र के चारों प्रांत के पदाधिकारियों के साथ भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, अभाविप, वनवासी कल्याण परिषद, विज्ञान भारती, प्रज्ञा प्रवाह, बीएमएस आदि संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा की ओर से इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तथा प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन रहेंगे। संघ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए जाने वाले कार्यों के साथ ही इन संगठनों के बीच आपसी समन्वय पर जोर देगा। 21 फरवरी को मध्य क्षेत्र बैठक में मालवा, महाकौशल, मध्यभारत तथा छत्तीसगढ़ प्रांत के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श होगा।

तीसरे दिन भागवत प्रांतीय बैठकें लेंगे। इन बैठकों में मध्य क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त, सह क्षेत्र प्रचारक अरूण जैन, क्षेत्र संघ चालक श्रीकृष्ण माहेश्वरी, मध्यभारत प्रांत के संघ चालक सतीश पिंपलीकर,  प्रांत प्रचारक सुहाष भगत, राजकुमार मठाले एवं पराग  अभ्यंकर रहेंगे। खास बात यह है कि अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान भागवत पथसंचलन के अवलोकन के अलावा किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।


सीएम के साथ होगी अलग से चर्चा

संघ सूत्रों के अनुसार भागवत और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अलग से चर्चा होगी। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन भी उनके साथ रहेंगे। संघ प्रमुख भाजपा नेताओं से प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा विचारधारा आधारित कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!