भोपाल। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को यादगारें शाहजहानी पार्क में रैली निकाली गई। प्रदेशभर के कई इलाकों से आए अध्यापकों ने पार्क में धरना दिया और रैली को संबोधित किया। अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की।
इस विशाल रैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने यादगारें शाहजहानी पार्क से लेकर नीलम पार्क तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। सीएम निवास की ओर बढ़ रही रैली को पुलिस बल ने नीलम पार्क के पास ही रोक दिया। संघ के अध्यक्ष मनोहर दुबे ने बताया कि यदि सरकार ने जल्द ही हमारी मांगे नहीं मानी तो हम सभी जिलों में काम बंद हड़ताल करेंगे।