महिला सब इंस्पेक्टर के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग

भोपाल/राजगढ़। तेजतर्रार छवि वालीं सब इंस्पेक्टर अमृता सोलंकी की लड़ाई में अब राजगढ़ के अलावा आसपास के लोग भी संग हो लिए हैं। मंगलवार को मलावर, व्यावरा, जीरापुर और छापीहेड़ा से सैकड़ों लोग राजगढ़ पहुंचे और रैली निकालकर एसडीएम के मार्फत मप्र और केंद्रीय चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

अमृता सोलंकी का विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन चुनाव पर्यवेक्षक गयाप्रसाद से विवाद हो गया था। अमृता ने जब उनकी गाड़ी चैक करनी चाही, तो उन्होंने अभद्रता कर दी थी। नवंबर, 2013 में हुई इस घटना के बाद अमृता ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका इस्तीफा नामंजूर हो चुका है। यह और बात है कि अमृता ने अब तक नौकरी पर वापस नहीं लौटी हैं। वे इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की तैयारी कर चुकी हैं।

फेसबुक के जरिए भी जुटाया समर्थनः अमृता ने फेसबुक पर एक पेज बनाकर भी लोगों से समर्थन जुटाया। धीरे-धीरे लोग उनके सपोर्ट में आए और मंगलवार को सैकड़ों लोग राजगढ़ में जुटे। अमृता कहती हैं-मैं अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हूं। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक मुझे न्याय नहीं मिल जाता या गयाप्रसाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो जाती। जीरापुरा से राजगढ़ पहुंचे अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलामंत्री डॉ. बीएल गुर्जर के मुताबिक, हमें अच्छे अफसरों के समर्थन में आना ही होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!