भोपाल। रातीबढ़ क्षेत्र कुछ महीने के अंदर एक बार फिर स्टूडेंट्स के हंगामे से डरा-सहमा नजर आए। कुछ महीने पहले कॉलेज बस से एक युवक की मौत के बाद स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा बरपाया था और अब मंगलवार को फीस को लेकर फसाद कर दिया।
रातीबड़ रोड स्थित मिलेनियम इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा छात्रों से वसूली जा रही मनमानी फीस का विवाद आज सड़क पर आ गया। कॉलेज द्वारा नियम विरुद्ध वसूली जा रही फीस से नाराज होकर छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर पथराव भी किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ा।
छात्रों की माने तो वह सभी परीक्षा फीस भरने के लिए कॉलेज आए थे, लेकिन यहां आकर उन्हें पता चला कि सभी को पांच हजार लेट फीस भी जमा करनी होगी। इससे नाराज छात्रों ने डायरेक्टर से बात करनी चाही, लेकिन डॉयरेक्टर आरएनएस यादव ने मिलने से इनकार कर दिया। इस पर सभी छात्रों ने एकजुट होकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नाराज छात्र चक्काजाम करने के लिए सड़कों पर उतर आए इससे काफी देर तक ट्रैफिक रुका रहा।
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग: परीक्षा फीस के साथ जबरन फाइन लगाने को लेकर भदभदा रोड पर चक्का जाम कर रहे मिलेनियम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के छात्रों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा। इससे नाराज छात्रों ने कॉलेज की बिल्डिंग पर पथराव शुरू कर दिया।
नियम विरुद्ध है फाइन: प्रदर्शन कर रहे छात्रों की माने तो प्रबंधन द्वारा लगाया गया फाइन नियम विरुद्ध है। प्रबंधन उपस्थिति कम होने का हवाला दे रहा है, जबकि सच तो यह है कि फैकल्टी की कमी होने के कारण हमारी क्लासेस प्रॉपर लगती ही नहीं है। 6 घंटे की बजाए 3 घंटे में ही सारी क्लासेस खत्म हो जाती है। जब क्लासेस लगती ही नहीं तो कम उपस्थिति के नाम पर प्रबंधन फाइन कैसे वसूल सकता है। दूसरी और कॉलेज में प्रैक्टिकल के उचित उपकरण भी नहीं है, जिसकी वजह से छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी नहीं मिल पाता है। इसके सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।
पथराव के दौरान डॉयरेक्टर हुए घायल: प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डायरेक्टर से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन डायरेक्टर आरएनएस यादव ने छात्रों से मिलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही छात्रों पर लाठीचार्ज किया वहां भगदड़ मच गई।