भोपाल। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के ओएसडी रहे ओपी शुक्ला एक बड़ा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट खोलने की तैयारी में थे। एसटीएफ को रातीबड़ स्थित शुक्ला की कोठी से मिले दस्तावेजों से यह बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार वहां से कॉलेज का नक्शा भी मिला है। यह संस्थान कहां और कितनी लागत से खोला जाना था, फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है।
पीएमटी 2012 में पैसे लेकर पास कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए शुक्ला 20 फरवरी तक रिमांड पर हैं। सूत्रों के अनुसार उनके यहां से मिले नक्शे के बाद अब एसटीएफ इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि शुक्ला ने इसके लिए पैसों का क्या बंदोबस्त किया था। दस्तावेज बताते हैं कि कॉलेज शुरू करने की काफी तैयारी की जा चुकी थी।
शुक्ला से यह भी पता लगाया जा रहा है कि मंत्री का ओएसडी रहने के दौरान उन्होंने और कौन-कौन सी प्रॉपर्टी जुटाई थी। इस गरज से अब तक सामने आई उनकी संपत्ति की असल कीमत के लिए रेवेन्यू विभाग को पत्र भी लिखा गया है।
ग्वालियर से मिली खबर के अनुसार वहां भी एसटीएफ ने शुक्ला के संपर्कों की तलाश शुरू कर दी है। शुक्ला सन 2005 में वहां पड़ाव स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ पदस्थ किए गए थे। एक साल तक वहां रहने के बाद उनका तबादला शिवपुरी के परिवहन कार्यालय कर दिया गया था।