जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार

भोपाल। सूखीसेवनिया इलाके में एक ऐसा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो किसानों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी जमीनों को औने-पौने दामों पर बेच दिया करता था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से सील, स्टॉप , प्रिंटर सहित फर्जीवाडे का सामान बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम पिपलिया जाहिर पीर निवासी नूर पिता पीर खान ने शिकायत की थी कि कुछ लोगों उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसको बेचने की फिराक में हैं। इस बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए टीआई सूखीसेवनिया संजय बैस इस मामले के लिए एक टीम को लगाया। इस सूखीसेवनिया पुलिस ने गुनगा के ग्राम सेमरा के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने ग्राम सेमरा निवासी 30 वर्षीय मोहन पिता जयराम सिलावट और उसके साथी सुरेंद्र पिता जीवन दांगी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो उन्होंने बताया कि जमीन के फर्जी दस्तावेज ग्राम रूढ़िया निवासी 43 वर्षीय धु्रव सिंह पिता नन्नूलाल अहिरवार से बनवाई है। इस पर पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर उसके एक और साथी ग्राम हर्राखेड़ा निवासी 45 वर्षीय सादिक पिता नन्ने शाह ने फर्जी वोटर कार्ड बनवाया था। इसके आधार वे लोग जमीन रजिस्ट्री करने की तैयारी में थे। इस पर पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर सामान जब्त कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!