भोपाल। यदि आपको बीमारी संबंधी जानकारी, सलाह,परामर्श चाहिए तो आप एम्स की ‘कॉल104’ सेवा का सहारा ले सकते हैं। सोमवार को शुरू हुई इस सेवा के अंतर्गत कॉलर को आम बीमारियों से संबंधित इलाज की दवाई की जानकारी भी दी जा रही है।
एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सूर्या बाली के अनुसार पहले दिन 145 फोन आए। एम्स के डिपार्टमेंट आॅफ कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.बाली के अनुसार यह सेवा फिलहाल तकनीकी कारणों से टोल फ्री में परिवर्तित नहीं हो पाई है। डॉ. बाली ने बताया कि,‘हम अभी तीन लैंड लाइन नम्बरों से कॉलर को विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा संबंधी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
इसमें से एक नम्बर टेलीफोनिक डेंटल ओपीडी के लिए रखा गया है।’उन्होंने बताया कि यह सुविधा हμते में पांच दिन रहेगी,जिसे शीघ्र ही संसाधन मुहैया होने पर चौबीस घंटे के लिए चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल इस सुविधा में आठ विशेषज्ञ चिकित्सक दो पालियों में सुबह दस से शाम पांच तक समस्या का निदान करेंगे।