भोपाल। राजधानी मे कृष्णा द प्लानर के तत्वाधान में भक्तिमय सुर-संग्राम का पहला आडीशन सम्पन्न हुआ, जिसमें राजधानी के कई प्रतियोगियों ने भारी तादाद में भाग लिया।
कुछ प्रतियोगी गायक/गायिकाओं का चयन भी हुआ जो मार्च के प्रथम सप्ताह में फाइनल आडीशन में भाग लेंगे। नये प्रतियोगी मार्च के प्रथम सप्ताह में होने जा रहे अगले आडीशन में भाग लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
आडीशन सिग्मा फिल्म सिटी जोन-2 एम.पी.नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। निर्णायक के रूप में सुप्रसिद्ध भजन गायाक पं0 रवि दुबेजी उपस्थित रहे। पं0 दुबेजी के अनुसार राजधानी में कई छुपी हुई प्रतिभाएॅं हैं, जिन्हें उचित मंच व मौका देने के लिये कृष्णा द प्लानर द्वारा आयोजित ’’भक्तिमय सुर-संग्राम मध्यप्रदेश 2014 एक स्वर्णिम अवसर है। इस अवसर पर एम0डी0 कृष्णा जी, सुरेश जी, चेतन कुशवाह आदि कई हस्तियां उपस्थित थे।
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें
Krishna Chauhan
Krishna the planner event & entertainment hub
Bhopal
9424466455
Krishna Chauhan
Krishna the planner event & entertainment hub
Bhopal
9424466455