भोपाल। मप्र पुलिस की सीआईडी शाखा के इंस्पेक्टर के सरकारी आवास का अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ दिया। बदमाश लाखों रुपए के जेवरात व नकदी ले गए।
घटना के समय इंस्पेक्टर अपनी पत्नी को शॉपिंग कराने न्यू मार्केट गए हुए थे। तुलसीनगर के सरकारी आवास में मप्र गुप्तचर शाखा में तैनात इंस्पेक्टर अनिल तिवारी रहते हैं। वे शनिवार दोपहर को पत्नी के साथ शॉपिंग करने के लिए न्यू मार्केट आए थे। इस दौरान शातिर बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर बटोर कर ले गए ।
टीटीनगर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। जहां फिंगरप्रिंट और अन्य स्थानों से पुलिस को कुछ निशान मिले हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।