वेलेन्टाइन डे पर गिफ्ट की किडनी

भोपाल। प्यार के प्रतीक वेलेन्टाइन डे पर लोग अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं को उपहार में कुछ न कुछ वस्तु या ज्वेलरी देते हैं। इन सब से अलग मिसाल कायम करते हुए मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर निवासी एक महिला ने अपने पति के जीवन को बचाने किडनी देकर अनूठा तोहफा दिया है।

महिदपुरसिटी निवासी मोहम्मद मुजम्मिल नागौरी की दोनों किडनी पथरी से खराब हो गईं थीं। पिछले तीन साल से मुजम्मिल इस बीमारी से जूझ रहा था। कुछ माह पूर्व मोहम्मद को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिसीस एंड रिसर्च सेंटर (आईकेडीआरसी) में लाया गया।

यहां डॉक्टरों ने उसे किडनी ट्रान्सप्लान्ट की सलाह दी थी। इसके बाद मोहम्मद की पत्नी रसीदा बानू ने ही अपनी किडनी देने की इच्छा जताई थी। मंगलवार को रसीदा की बाई किडनी को मोहम्मद के दाईं किडनी के रूप में प्रत्यारोपित कर दिया गया।

रसीदा बानू ने कहा कि मेरी किडनी पति के जीवन से बड़ी नहीं है। मोहम्मद के जीवन को किसी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो हैं तो हम हैं इसलिए उनके लिए कोई बड़ा तोहफा नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!