वार्ड की सफाई के लिए अनशन पर बैठी महिलाएं

छतरपुर जिले की नगर परिषद् बारीगढ़ हरिजन बस्ती में विकास कार्य और सफाई न होने के विरोध में अब महिलाओं ने संघर्ष करने का बीड़ा उठाया है। यहाँ महिलाओं ने ज्ञापन की समय सीमा में निराकरण न होने के विरोध में अनशन करना शुरू कर किया। महिला वार्ड पार्षद द्वारा किये गए विरोध में किये गए अनशन के पहले ही दिन सीएमओ ने उनकी माँगों पर चर्चा कर उन्हें अनसन वापस लेने पर राजी कर लिया है।

नगर परिषद् बारीगढ़ की हरिजन बस्ती में सड़क न बनाये जाने और समय पर साफ सफाई न किये जाने को लेकर कई बार सीएमओ को कहा गया, लेकिन हरिजन बस्ती के वार्ड क्रमाँक 05 ,और 12 में नगर परिषद् द्वारा कोई समस्या का समाधान नहीं किया। दोनों वार्डों में सीसी रोड न बनाये जाने के कारण स्थानीय लोग कीचड़ से परेशान रहते थे।

उस पर पूरे मुहल्ले में गन्दगी का ढ़ेर और बदबू से परेशान मुहल्ले वालों कि शिकायतों से परेशान महिला पार्षद उर्मिला राय को तमाम समस्याओं से निपटने का अनशन मात्र ही एक ही हल के रूप में मिला। जिसके चलते वहाँ की महिला पार्षद उर्मिला राय ने अपनी वार्ड की अन्य महिलाओं के साथ नगर परिषद् के सामने अनसन करने का निर्णय लिया। और सुबह से ही महिलाओं को साथ लेकर अनसन पर बैठ गई। जिसके चलते अधिकारियों की साँसे फूलना शुरू हो गई। शाम तक महिला पार्षद उर्मिला राय को उनकी समस्या के समाधान त्वरित रूप से हल  करने के वादे पर सीएमओ द्वारा श्री मति उर्मिला राय को अनसन समाप्त करने को मना लिया गया।  लेकिन दिनभर चले इस घटना क्रम में एक बात यह साबित हुई अपने अधिकारों की जानकारी और उन्हें हासिल करने की इच्छा शक्ति मात्र से ही सफलता पाई जा सकती है। चन्द  महिलाओं के इस प्रयास को नगर में काफी सराहना मिली।  

शीघ्र होगा समस्याओं का समाधान

सीएमओ के पी गुप्ता का कहना है कि दोनों वार्डों में सीसी रोड बनाने के लिए टेण्डर हो चुके है। बालू न मिलने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित है। शीघ्र ही कार्य शुरू किए जाएँगे। सफाई नियमित रूप से हो रही है। लेकिन फिर भी पार्षद द्वारा चिन्हित स्थानों पर विशेष अभियान चला कर समस्या का समाधान किया जायेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!