भोपाल। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे अब रोजाना एक घंटे 12 से 1 बजे तक पीसीसी मुख्यालय में बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसकी शुरूआत उन्होंने शुक्रवार से कर दी। यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए उन्होंने एक बार फिर व्यापमं मामले में सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कटारे ने कहा कि जब भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया के घर एक नौकरी में मामले में सीबीआई छापा मार सकती है तो व्यापमं में तो हजारों मामले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 22 से 25 हजार फर्जी नियुक्तियां हुर्इं और करीब 22 हजार अयोग्य लोग विभिन्न विभागों में नौकरियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में फर्जी नियुक्तियां हुर्इं हैं, उनमें उन विभागों के मंत्री भी शामिल हैं।