भोपाल। पिछले 6 दिनों से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल कर रहे ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल समाप्त हो गई हैं, क्योंकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा शुक्रवार को अपने निवास पर रोजगार सहायकों के प्रांतीय प्रतिनिधि मण्डल से वेतन में डेढ़ गुना वृद्धि करने, वार्षिक अनुबंध समाप्त करने और वेतन हर माह की 5 तारीख को देने का आश्वासन दिया हैं।
ये मांगें 1 अप्रैल से लागू की जाएगी। रोजगार सहायक संघ की ओर से बताया गया कि शासन द्वारा तीन मांगें मान लेने से रोजगार सहायकों की हड़ताल समाप्त हो गई हैं। सभी रोजगार सहायक सोमवार से अपना काम पुन: संभाल लेंगे। प्रांतीय संगठन के निर्देश और शासन के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया हैं।