कांग्रेस ने शकील अहमद को बताया बेहूदा

भोपाल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने पार्टी के नेता शकील अहमद के उस बयान को बेहूदा बताया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से बेहतर बताया था।

चतुर्वेदी ने अपने गृहनगर छतरपुर में मीडिया से कहा कि शकील अहमद का वो बयान 'बेहूदा' था, जिसमें उन्होंने (अहमद) केजरीवाल को नरेन्द्र मोदी से बेहतर बताया था. चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘केजरीवाल नौसिखिया हैं और मोदी अराजक. दोनों देश के लिए बेहतर नहीं हो सकते हैं.

इसलिए मैं मानता हूं कि इस प्रकार के बयान नहीं देने चाहिए.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे कांग्रेस को कोई नुकसान होगा, तो उन्होंने कहा कि नेताओं द्वारा बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देने से पार्टी की छवि पर असर पड़ता है.

चतुर्वेदी ने केजरीवाल पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जो कांग्रेस के समर्थन के बाद भी दिल्ली की सरकार केवल 49 दिन ही चला सका, वो मोदी से बेहतर कहां से हो जाएगा और मोदी अराजकतावादी और साम्प्रदायवादी है, जो साम्प्रदायिकता के जहर से देश की एकता को खंडित करना चाहता है, उसकी किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘‘दोनों (केजरीवाल और मोदी) नकार देने के योग्य हैं.’’

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा (व्यापमं) की परीक्षाओं में हुए कथित घोटालों को लेकर पूछे गए  सवाल के जवाब में कांग्रेस के चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि राज्य में व्यापमं नामक संस्था बनाकर पिछले पांच सालों में इस प्रदेश के तमाम बेरोजगार नौजवानों के साथ जो धोखाधड़ी हुई है, वो उजागर हो चुकी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापमं घोटाले में उच्चतम स्तर के अधिकारी और बड़े-बड़े भाजपा के नेता लिप्त.हैं, इसलिए इस मामले में निष्पक्ष जांच स्थानीय स्तर पर नहीं हो सकती है. वर्तमान में व्यापमं घोटाले की जांच मध्यप्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कर रही है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!