भोपाल। पीएमटी 2012 परीक्षा घोटाले के मामले में जेल में बंद इंदौर स्थित अरबिन्दो मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉ. विनोद भंडारी को आम बंदियों की तरह सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया। भंडारी को करीब 11 बजे केन्द्रीय जेल से करीब 4 दर्जन बंदियों के साथ जिला अदालत लाया गया।
भंडारी करीब 2 घंटे तक आम बंदियों के साथ अदालत के लॉक अप में रहे। पेशी के बाद करीब 2 बजे भंडारी को जेल वाहन में अन्य बंदियों के साथ बैठाकर वापस केन्द्रीय जेल ले जाया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज सिंह महेश्वरी की अदालत में भंडारी के अलावा व्यापम में हुए परीक्षा घोटाले के मास्टर माइंड पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी और सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्रा को इंदौर जेल से जिला अदालत में पेश किया गया। एसटीएफ ने तीनों की न्यायिक अभिरक्षा रिमांड अवधि 3 मार्च तक बढ़ाने की मांग की जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।