अध्यापकों की सभी लम्बित समस्यायों का निराकरण होगा: बीईओ

मंडला। गत दिवस राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के बीजाडाण्डी ब्लाक शाखा की बैठक ग्राम पंचायत भवन बीजाडाण्डी में सम्पन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में अध्यापक और संविदा शिक्षकों ने शिरकत की।

बैठक में जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर और नारायणगंज ब्लाक शाखा अध्यक्ष अजय मरावी भी उपस्थित हुये। बैठक में अध्यापकों और संविदा शिक्षकों की लम्बी लम्बित समस्यायों को लेकर अधिकारियों के प्रति गहरा आक्रोश देखा गया जिसमें संविदा शिक्षकों का संविलियन,2001 में नियुक्त हुये संविदा शिक्षकों को क्रमोन्नति, अध्यापकों की क्रमोन्नति का वेतन निर्धारण,वेतनवृद्वि का लम्बित रहना, एरियर्स, संविदा शिक्षकों को संविदा अवधि की वेतनवृद्वि का वेटेज,15प्रतिशत वेतन में वृद्धि जैसें मामले शामिल रहे।


जिला शाखा अध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों की एक बैठक शिक्षामंत्री से होने जा रही है जिसमें संशोधित वेतनमान में व्याप्त विसंगतियों को दूर कराया जायेगा और अध्यापकों को नियुक्ति दिनांक से लाभ दिलाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। जिला शाखा अध्यक्ष ने अध्यापकों से अपील की कि वे स्थानीय समस्यायों के निराकरण हेतु किसी को पैसे न दें और संघ को मजबूत बनाने हेतु संकुल स्तर पर संघ का गठन करें।

बैठक के तत्काल बाद जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर,ब्लाक शाखा अध्यक्ष गंगाराम यादव जिला उपाध्यक्ष मोहन यादव और सचिव ओमकार मिश्रा की अगुवाई में सभी उपस्थित अध्यापकों ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी व्ही.के.श्रीवास्तव व बी.ई.ओ. ए.के.जैन से मुलाकात की। अधिकारी द्वय ने अध्यापकों की समस्यायों को गम्भीरता से लिया।

सी.ई.ओ. श्रीवास्तव ने जहां अध्यापकों से खचाखच भरे कक्ष में संविदा शिक्षकों की संविलियन फाइल बुलाकर समक्ष में फाइल में हस्ताक्षर कर अनुमोदन हेतु मण्डला भेज दिया वहीं बी.ई.ओ. जैन ने कहा कि 13 मार्च तक किसी भी अध्यापक व संविदा शिक्षक की कोई भी लम्बित समस्या शेष नहीं बचेगी। अधिकारी के उक्त आश्वासन पर संघ ने समस्यायों के निराकरण की पुष्टि हेतु 14 मार्च को बैठक की घोषणा भी वहीं कर दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!