रसोई गैस से मिसगाइड करने बीजेपी का रेलरोका आंदोलन

भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर द्वारा उठाए गए मुद्दे 'टैक्स फ्री रसोई गैस' जनता की आवाज बनता जा रहा है। कांग्रेस ने इसे हाथों हाल लिया। बस इसी से ध्यान बंटाने के लिए बीजेपी ने रेलरोको आंदोलन प्लान कर लिया और उसकी जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दीं हैं।

भाजपा मीडिया सेंटर से जारी सूचना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने केन्द्र सरकार से किसान अधिकार की मांग को लेकर 7 फरवरी को संभागीय स्तर पर रेल रोको आंदोलन की तैयारियां कर ली है। संभागीय प्रभारी अपने संभाग में सक्रिय हो गए है।
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि उज्जैन संभाग प्रभारी ईश्वर पाटीदार, कैलाश सोनी, इंदौर संभाग प्रभारी सोमेष्वर पटेल और कंचर सिंह चौहान, भोपाल राममोहन बघेल, पकंज जोषी और अषोक सोनी, होषंगाबाद संभाग भारत सिंह राजपूत, जबलपुर संभाग संदीप पटेल और राकेष वैद्य, सागर संभाग प्रद्युम्न लोधी, अमरप्रताप सिंह और अजयपाल सिंह जाट, शहडोल तेजी सिंह और विनोद मिश्रा, रीवा संभाग बीडी पटेल, ग्वालियर संभाग प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव, महेष गुर्जर और मुरैना का प्रभारी सूबेदार सिंह को मनोनीत किया गया है।

रणनीति तैयार कर ली गई है। यह आंदोलन कुछ इस तरह से होगा कि नाराज जनता का ध्यान बांट​कर कांग्रेस को टारगेट पर लिया जा सके। कांग्रेस को किसान विरोधी सत्यापित करवाया जा सके। तय किया गया है कि इस आंदोलन को भरपूर मीडिया कवरेज दिलवाया जाए ताकि लोगों का ध्यान रसोई गैस वाले मामले से बंट जाए।

सनद रहे कि मध्यप्रदेश में 'टैक्स फ्री रसोई गैस' के मामले में अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। केन्द्र जो कर रही है वो तो कर ही रही है परंतु मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी जले पर कम नमक छिड़कने तक को तैयार नहीं है। जिस रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही हो उस पर टैक्स वसूल करना कहां की नैतिकता है, पूछिए तो जरा, शिवराज सिंह जी या उनके समर्थकों से।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!