भोपाल। भारतीय जनता पार्टी सासंद-विधायक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री ध्यानेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकोष्ठ की प्रदेष कार्यसमिति बैठक 6 फरवरी को 11.30 बजे पं. दीनदयाल परिसर, भोपाल में आयोजित की गई है।
बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय पदाधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे। बैठक में प्रकोष्ठ की आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत विचार विमर्ष एवं चर्चा की जायेगी। सांसद-विधायक प्रकोष्ठ आगामी मिषन-29 की सफलता के लिए प्रकोष्ठ की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करेंगे।