दैनिक वेतन भोगियों का धरना

भोपाल। नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सदर मंजिल के सामने धरना देकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का प्रदर्शन तब ही रुका, जब परिषद अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और अपर आयुक्त प्रमोद शुक्ला ने पहुंच कर ज्ञापन लिया और नियमितीकरण का भरोसा दिलाया।

मप्र कार्यभारित कर्मचारी एवं दैनिक वेतनभोगी श्रमिक महासंघ नगर निगम नगर पालिका अध्यक्ष अशोक वर्मा की अगुवाई में मंगलवार को सैकड़ों दैवेभो कर्मचारियों ने सदर मंजिल के सामने धरना दिया। इसमें इफ्तेखार खान, मोहम्मद इदरीस, संजय, प्रशांत यादव, फरहान खान, शेरु, संजीव श्रीवास्तव, हेमंत मिश्रा, मोहम्मद जिया, शकील, भैरो सिंह, दीपक बाजपेयी, पुष्पेश मिश्रा, बद्री गोस्वामी एवं नवल किशोर आदि थे। इस मौके पर वर्मा ने आरोप लगाया कि चहेतों को परमानेंट करने से लेकर प्रमोशन तक हो जाता है, लेकिन दैवेभो का नियमितीकरण में नियम कायदे का अडंगा लगाते हैं। अगर जल्द ही नियमितीकरण नहीं किया गया, तो काम बंद हड़ताल करेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!