अशोकनगर। मप्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों की 19 सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न चरणों में आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत सोमवार को जिलाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, जिला सचिव रामवीर सिंह, रविन्द्र भारद्वाज, खुमान सिंह यादव, मुन्नालाल कलावत, सीताराम शर्मा, भगवत नामदेव, चंदन सिंह यादव आदि उपस्थित थे। इसी तारतम्य में आगामी 7 फरवरी तक तहसील एवं 10 फरवरी को कलेक्टर कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
विभागीय मांगों को लेकर 12 फरवरी से आगामी 3 मार्च तक विभागों के विभागाध्यक्ष कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। कर्मचारियों की प्रमुख मागों में तीसरा समयमान वेतनमान, कार्यभारित कर्मचारियों को समय वेतनमान एवं अनुकम्पा नियुक्ति, महंगाई भत्ता मूल वेतन में जोड़ा जाए, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को नियमित, कर्मचारी आयोग का गठन, रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति, अध्यापक, ग्राम पंचायत सचिव, संविदा कर्मचारियों को नियमित कर विभाग में संविलियन, ग्रेड पे में सुधार, कम्प्यूटर प्रोत्साहन एवं चिकित्सा भत्ता, अद्र्धवार्षिकी आयु 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष की जावे आदि मांगें शामिल हैं।