भोपाल। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यूं तो कई नियम बनाए हैं लेकिन जानकारी के अभाव में रेल यात्री इसका लाभ नहीं उठा पाते।
चलती ट्रेन में यदि आपके पास टिकट नहीं है लेकिन अपना आईडी है तो आप जुर्माने से बच सकते हैं और टीटीई से अपने गंतव्य का टिकट बनवा कर यात्रा जारी रख सकते हैं। यदि आप एन टाइम पर स्टेशन पहुंचे हों और आपकी ट्रेन छूट रही हो तो भी आप उसमे सवार हो सकते हैं। इसके लिए शर्त ये है कि आपके पास मान्यताप्राप्त आईडी होना जरूरी है। इसलिए रेल सफर से पहले अपने आईडी को अवश्य साथ रखें।