भोपाल। व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर पिछले चार दिनों से राजधानी में अनशन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजमणि पटेल का अनशन पुलिस और प्रशासन ने जबरिया तुड़वाकर अस्तपाल में भर्ती कर दिया।
बेहद नाटकीय घटनाक्रम के बीच तुड़वाए गए अनशन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। बोर्ड आफिस चौराहे पर अनशन कर रहे पटेल का अनशन खत्म कराने सीएसपी सलीम और एसडीएम जीएस धुर्वे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे लेकिन कार्यकर्ता और मीडियाकर्मियों की भीड़ को देखकर वापस चले गए।
इस बीच पटेल की तबियत बिगड़ने लगी। वे बेहोश से हो गए। कार्यकर्ता काफी देर तक उनके हाथ-पैर मलते रहे। इसी बीच सीएसपी और एसडीएम दोबारा पहुंचे और पटेल को जबरिया उठाकर जीप में बैठा लिया। मौके पर मौजूद युवक कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला, कुणाल चौधरी, गुड्डू चौहान आदि ने अनशन तुड़वाने का विरोध किया।
नेताओं की पुलिस से काफी देर तक बहस हुई और अंतत: सभी कार्यकर्ता पुलिस की जीप के आगे लेट गए। पुलिस कर्मियों ने लंबी मशक्कत के बाद इन्हें हटाया और पटेल को सीधे जयप्रकाश अस्पताल ले जाकर आईसीयू में भर्ती करा दिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष माणक अग्रवाल, महामंत्री गोविंद गोयल, जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा सहित कई नेता भी मौजूद थे।