अब हिन्दी का प्रोफेसर कम्प्यूटर की परीक्षा कैसे लेगा भला

भोपाल। जरा सोचिए, प्रोफेसर हिन्दी का और पेपर सेट कर रहा है कम्प्यूटर विज्ञान का। कापियां भी वही जांच रहा है तो कैसे चलेगा, परंतु चल रहा है। पूरे मध्यप्रदेश के लगभग सभी सरकारी कॉलेजों का यही ठर्रा है। कम्प्यूटर के लिए कोई योग्य प्रोफेसर है ही नहीं। सब जुगाड़ के प्रोफेसर्स ज्ञान बांट रहे हैं।

इस गंभीर विषय की ओर ध्यानाकर्षण कराया है सीधी के संजय द्विवेदी। श्री द्विवेदी ने भोपालसमाचार.कॉम को लिखे ईमेल में इस विषय में बड़ी स्पष्टता के साथ अपनी बात रखी है। आप भी पढ़िए क्या कुछ लिखा है सीधी के संजय द्विवेदी ने:—

प्रति,
श्रीमान सम्पादक महोदय ,
भोपाल समाचार ,
भोपाल (म.प्र)
विषय : कंप्यूटर विषय में हो रही अनियमितताओं  के सम्बन्ध में।
महोदय ,
विषयान्तर्गत उल्लेख है कि म. प्र. राज्य के लगभग सभी शा. महाविद्यालयों में वर्तमान में स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के रूप में कंप्यूटर विषय से सम्बन्धित अनेक पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इन विषयों में एक भी रेगुलर पद एवं प्राध्यापक नहीं हैं वहीँ परीक्षा सम्बंधी कार्यों जैसे पेपर सेट करना एवं मूल्यांकन हेतु अन्य विषयों के प्राध्यापकों का सहयोग लिया जाता है जो कि सर्वथा अनुचित एवं अनैतिक है।
उल्लेखनीय है कि किसी भी  विषय के सहा. प्राध्यापक पद हेतु  न्यूनतम योग्यता उस विषय में स्नातकोत्तर के साथ अन्य योग्यताएँ होना आवश्यक है ।
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा से सम्बध्द समस्त शा. महाविद्यालयों सहित मप्र राज्य के लगभग सभी शा. महाविद्यालयों में वर्तमान समय में कंप्यूटर विषय के छात्रों के साथ भद्दा मजाक एवं अन्याय किया जा रहा है क्योंकि उनके कापियों का मूल्यांकन किसी अन्य विषय के प्राध्यापकों से कराया जा रहा है। जब छात्रों को पढ़ाने हेतु अतिथि विद्वान जायज़ है तो परीक्षा सम्बंधित कार्यों के लिए क्यों नहीं ? जबकि सम्बंधित विषयों में अतिथि विद्वानों कि नियुक्तियां प्रतिवर्ष निर्धारित प्रक्रिया के तहत की जाती हैं।
अतः आपके माध्यम से इस प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी से अनुरोध है कि कंप्यूटर विषय सहित अन्य स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों एवं परम्परागत पाठ्यक्रमों में जहाँ शिक्षकों की कमी है वहाँ की परीक्षा सम्बंधित कार्यों में अतिथि विद्वानों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाये।

धन्यवाद

शुभेछु
संजय द्विवेदी
सीधी (म.प्र.)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!