भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के लिए खुशखबरी है। अब चुनाव लड़ने पर एक प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में खर्च की सीमा 25 लाख निर्धारित थी, जिसमें 15 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जल्द ही इस आशय की अधिसूचना जारी हो जाएगी।
यह बढ़ोतरी वर्ष 2011 से प्रभावी है। क्योंकि, उक्त वर्ष के बाद हुए लोकसभा उपचुनावों में चुनाव खर्च 40 लाख ही मान्य किया गया।
पहली बार आम चुनाव में यह खर्च सीमा प्रभावी होगी। वर्ष 2009 में निर्धारित 25 लाख रुपये की सीमा को लेकर कई राजनीतिक दल खुश नहीं थे और पिछले माह दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाने की मांग की थी।