संविदा अवधि में नसबंदी का लाभ मिलेगा अध्यापकों को

मंडला। जिले में कार्यरत उन अध्यापकों को जिन्हौने संविदा शाला शिक्षक पद पर रहते परिवार नियोजन कार्यक्रम को अपनाकर नसबंदी आपरेशन कराई थी और ग्रीन कार्ड प्राप्त किया था उन्हैं अब अध्यापक बनने की अवधि से अग्रिम वेतनवृद्वि का लाभ मिलेगा।

राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य अध्यापक संघ के आग्रह पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मण्डला डाॅ संतोष शुक्ला ने लिखित निर्देश प्रसारित कर दिये हैं। अब तक यह लाभ उन अध्यापकों को मिल रहा था जिन्हौने शिक्षाकर्मी या अध्यापक पद पर रहते ग्रीनकार्ड प्राप्त किया था। 

सहायक आयुक्त द्वारा निर्देश प्रसारित कर दिये जाने के उपरांत जिले के लगभग 200 अध्यापक तत्काल में लाभान्वित होंगें साथ ही अब भविष्य में संविदा शिक्षक के पद पर रहते ग्रीनकार्ड प्राप्त करने पर अध्यापक बनते ही यह लाभ मिलने लगेगा। संविदा शिक्षकों द्वारा लम्बे समय से यह मांग की जा रही थी। सहायक आयुक्त के निर्देश को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और राज्य अध्यापक संघ ने प्रसन्नता भी व्यक्त की है। 

राज्य अध्यापक संघ की मांग पर पहले ही सहायक आयुक्त द्वारा लिखित में यह स्पष्ट कर दिया है कि 3 वर्ष पूर्ण कर चुके अप्रशिक्षित संविदा शिक्षकों को पूर्व संविदा राशि का 15 प्रतिशत संविदा राशि बढ़कर मिलेगी। संघ ने यह स्पष्ट किया है कि यह वृद्धि सहायक अध्यापक के लिये 5000रू. में होगी न कि 2500रू. में। 

राज्य अध्यापक संघ के डी.के.सिंगौर, रवीन्द्र चैरसिया, श्याम बैरागी, नंदकिशोर मार्को, तुलसीराम बन्देवार, सतीष शुक्ला, नरेन्द्र चैहान,गंगाराम यादव,उमेश यादव, अजय मरावी, मश्ंााराम झारिया,माखन चैहान,ब्रजेश डोंगसरे सुनील नामदेव,भागवत सिंगौर, देवेन्द्र कछवाहा आदि ने अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!