23 फरवरी को जमा होगें अध्यापको के प्रान फार्म: राज्य अध्यापक संघ

मंडला। गत दिवस मण्डला जिला मुख्यालय में संविदा शिक्षक से बने अध्यापकों के प्रान फार्म भराने की कार्यवाही की गई जिसमें बड़ी संख्या में अध्यापकों ने अंशदायी कटौती हेतु प्रान फार्म भरे कुछ अध्यापकों ने भरे प्रान फार्म डी.डी.ओ. से हस्ताक्षर कराकर फार्म भी जमा किये।

जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर सचिव रवीन्द्र चैरसिया, उपाध्यक्ष श्याम बैरागी, जिला प्रवक्ता तुलसीराम बन्देवार , सहसचिव देवेन्द्र चैरसिया और प्रकाश सिंगौर के निर्देशन में अध्यापकों ने फार्म भरने की कार्यवाही की। बैठक में बताया गया कि फार्म में अंगूठा न लगायें,विवाहित महिला पिता का ही नाम लिखें पति का नहीं,डी.डी.ओ. और डी.टी.ओ. कोड बैठक में आकर ही भरें।

नामिनी की प्रविष्ठयों में भी त्रुटियां हो रही हैं जिसे बैठक में ही भरा जावे। एज्यूकेशन पोर्टल में पदनाम बदलवाना जरूरी है। बैठक में भोपाल से जानकारी ली गई जिससे ज्ञात हुआ कि पूर्व में गलत फार्म भरे जाने के कारण बहुत से अध्यापकों के फार्म निरस्त हो चुके हैं उन्है फिर से फार्म भरना है।

जिला शाखा अध्यक्ष ने बैठक में बताया कि जिनको प्रान नम्बर आंवटित नहीं हुआ है उनका औसतन 1500रू प्रतिमाह का नुकसान हो रहा है। संघ उनके नुकसान को कम से कम करने के लिये प्रयासरत है। अब 23 फरवरी को गायत्री मंदिर मण्डला में पुनः अध्यापकों से फार्म भराये जायेगें और भरे हुये फार्म जमा किये जायेंगें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!