भोपाल। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने 14 फरवरी से शुरू हो रहे झील महोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरुवार को भोपाल आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए नियॉन स्वागत साइनेज बड़े तालाब स्थित वर्धमान पार्क के पाथ-वे पर स्थापित किया है जो सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।
झील महोत्सव का आयोजन 16 फरवरी तक चलेगा। इस पर्यटक स्वागत साइनेज की शुरुआत गृह मंत्री बाबूलाल गौर के मुख्य आतिथ्य, पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा की अध्यक्षता एवं महापौर कृष्णा गौर के विशिष्ट आतिथ्य में की गई। निगम के प्रबंध संचालक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि साइनेज को जमीन से 25 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है। इसकी कुल ऊंचाई 50 फीट और साइनेज की कुल लंबाई 530 फीट है।