गुस्साए अतिथि शिक्षक: कहा मांगे नहीं मानी तो कड़ा संघर्ष होगा

भोपाल। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी आहवान पर नियमित करने की माॅग को लेकर 11 फरवरी 2014 दिन मंगलवार से शाहजहां पार्क भोपाल में अतिथि शिक्षको द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जा रहा है।

यदि हमारी मांगो कि ओर सरकार का ध्यान नहीं जाता तो आंदोलन जरी रहेगा। जब हमारी मांगे पूरी होगी तभी आंदोलन बंद होगा।

हमारी मांगे- अतिथि शिक्षको की निम्न माॅगो एवं समस्याओ के संबंध में अपना ध्यान केन्द्रित कर उन्है स्वीकृति प्रदान करे।
(१) अतिथि शिक्षको का शिक्षा विभाग में नियमितीकरण किया जाये ।
(२) जो अतिथि शिक्षक 2008 या 2011 की संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण है उन्है संविदा शिक्षक वनाया जाये तथा शिक्षा विभाग में शामिल किया जाये।जो अतिथि शिक्षक 2008 या 2011 कि संविदा पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण है उनकी पृथक से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक वनाया जाये। और कार्य करने के वदले वोनस अंक दिये जाये।
(३) अतिथि शिक्षको की सेवाये बारह माह ली जाये ,उनके पद को रिक्त न माना जाये। गुरूजी व अनुदेषको की भाॅति अतिथि शिक्षको को भी अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्रदान की जाये।
हम अतिथि शिक्षक पिछले 5-6 वर्षो से शिक्षा जैसे पुण्य कार्य में म.प्र.शासन का सहयोग करते आ रहै। लेकिन शासन की तरफ से हमें आज दिनाॅक तक किसी भी प्रकार की कोई आशा की किरण दिखाई नही दे रही है,जो कि हमारे भविष्य के लिए हितकर हो। साथ ही म.प्र. के शासकीय विघालयो में कार्यरत अतिथि शिक्षक विगत 5-6 वर्षो से विभिन्न समस्याओ से जूझ रहे है। इस संबंध में समय समय पर विभिन्न ज्ञापनो के माध्यम से आपका ध्यान आकृष्ट कराया गया है। परन्तु अतिथि शिक्षको की समस्याओ का आज दिनाॅक तक उचित निराकरण नही किया गया है।
यदि अतिथि शिक्षको कि मांगो को पूरा नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन आमरण अनशन किया जायेगा जब तक अतिथि शिक्षको का नियमितीकरण न किया जाये।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!