रायसेन। जिला सहकारी बैंक की एमई शाखा में करीब ढ़ाई करोड़ रूपए के गबन मामले में जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन महाप्रबंधक सहित 4 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।
जीएम के अलावा वर्तमान में ओएसडी अपेक्स बैंक पीएस धनवाल,तत्कालीन स्थापना प्रभारी संजीव दुबे उर्फ संजू नि.यशवंत नगर रायसेन, कैशियर बलवंत सिंह रघुवंशी नि.अर्जुन नगर, कविकांत जायसवाल नि.अर्जुन नगर एवं भृत्य सुनील सोनी नि.पटेल नगर पर धोखाधाड़ी और दस्तावेजों में हेराफेरी किए जाने पर थाना कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,408,409,467,468,120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
कोतवाली टीआई जगदीश सिद्दू ने बताया कि बैंक अधिकारी और कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। उल्लेखनीय है जिला मु यालय के महामाया चौक पर सहकारी बैंक की एमई शाखा में ढ़ाई करोड़ रूपए का गबन का मामला प्रकाश आया था और इस मामले की जांच के आदेश कलेक्टर जे के जैन ने दिए थे। वहीं बैंक के डायरेक्ट विजय प्रकाश तिवारी ने भी बैंक में करीब 50 करोड़ रूपए के गबन का आरोप लगाते हुए आयुक्त सहकारिता से शिकायत करते हुए गबन के दस्तावेज दिए थे।
बैक में आए दिन हो रहे गबन के मामले सामने आने के बाद आयुक्त सहकारिता भोपाल और उप पंजीयक सहाकरिता संस्था रायसेन द्वारा जांच शुरू कर दी गई। जांच में बैंक के महाप्रबंधक पीएस धनवाल और कई बैंक के कर्मचारी व भृत्य भी दोषी पाया गया। एम ई शाखा में ढ़ाई करोड़ रूपए के गबन मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले में जल्द ही जांच पूरी कर गिर तारी शुरू कर देगी।
इनका कहना है:- बैंक तत्कालीन महाप्रबंधक पीएस धनवाल सहित 4 अन्य पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
जगदीश सिद्दू टी आई थाना कोतवाली