रायपुर। जी हां, छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 फरवरी के आयोजन की पूरी तैयारियां कर लीं हैं। आयेाजन सभी सरकारी स्कूलों में होगा और बड़े धूमधाम से होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का प्रभाव कम करने के लिए मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का आदेश दिया है।
सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा उपरोक्त सन्देश पोस्टर चिपकाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार द्वारा कुल 54000 पोस्टर छपवाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दिन मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का सुझाव इन दिनों जेल में बंद संत श्री आशारामजी जी बापू ने दिया था। तभी से उनके अनुयायी इस दिन को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। पहली बार यह इस आयोजन पर सरकारी मोहन भी लग गई है।