भोपाल। सूरत डीसीपी शोभा भूतड़ा को फोन पर धमकी देने वाला नारायण साईं का भक्त नहीं था और ना ही उसका आसाराम बापू से कोई रिश्ता था। उसने तो बस मजाक मजाक में ही डीसीपी को धमका दिया था।
सूरत पुलिस ने मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के पीपसरे गांव में दबिश देकर अभियुक्त राजू गजरामसिंह यादव (19) को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार रात पुलिस उसे सूरत ले आई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह किसान है और नारायण सांई या आसाराम से उसके कोई संबंध नहीं हैं।
न वह साधक है और न किसी साधक से उसका परिचय है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है। जिस सिम कार्ड से डीसीपी शोभा भूतड़ा को कॉल किया गया था, वह चार मोबाइल में उपयोग किया गया।
अभियुक्त ने फोन करने की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि नारायण सांई के फरार रहने के दौरान वह और उसका दोस्त कृष्णपालसिंह यादव टीवी पर खबर देख रहे थे, तब डीसीपी शोभा भूतड़ा का नंबर दर्शाया जा रहा था। नंबर देखकर दोनों ने मजाक करने की ठानी। कृष्णपालसिंह के कहने पर उसने फोन कर धमकी दी थी।