भोपाल। भोपाल में पहली बार तनिष्कास वर्ल्ड कंपनी ने हर्बल बेस्ड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट A+ को लांच किया। इस सेमिनार का आयोजन होटल कोर्टयाड में रखा गया जिसमें तनिष्कास वर्ल्ड की एम डी सोनू वर्मा, A+ के प्रेसिडेंट जतिन आनंद और A+ के ही मार्केटिंग हेड रजत अरोड़ा के साथ शहर की फैमस ब्यूटीशियन भी शामिल हुर्इं।
सेमिनार में तनिष्कास बेस्ड कम्पनी A+ की पूरी डिटेल दी गई। इसके साथ ही वहां मौजूद ब्यूटिशियन्स पर ब्यूटी प्रोडक्ट को टेस्ट भी किया गया जिसका इंस्टेंट रीजल्ट देखने को मिला, जिसे काफी सराहा भी गया, साथ ही हाथों-हाथ प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा मात्रा में खरीद भी लिए गए। तनिष्कास वर्ल्ड का A+ को लांच करने का महत्वपूर्ण मक्सद है ब्यूटिशियन्स को कम मेहनत करते हुए साथ ही कम से कम ईक्यूपमेंट्स के साथ अपने कस्टमर को बेटर से बेटर परिणाम देना।
इस प्रोडक्ट का मैन मोटो है अपने कस्टमर की स्किन को एकदम टोन्ड, सॉफ्ट और खुशगवार बना दे। सेमिनार में मुख्य रूप से ब्यूटिशियन के तौर पर ईला द्विवेदी, लवीना, वीनल, श्वेता मेटी, बीणा श्रीवास्तव, प्रियोल, सपना तिवारी, सपना, रश्मी भदोरिया, बलबीर ठकराल, गोमती, बबीता और गीता मौजूद रहीं।
A+ में है क्या खास
A+ एडवांस टेक्नॉलाजी पूरी तरह से हर्बल कॉस्मेटिक बेस्ड कंपनी है जिसमें कई वैरायटीस आपको मिलेंगे, जो आपको इंस्टेंट रीजल्ट भी देंगी। इसकी सबसे खास बात ये है कि A+ केमिकल फ्री प्रोडक्ट है साथ ही ये नेनो टेक्नॉलाजी पर आधारित है। अभी तक ये कॉस्मेटिक कंपनी भारत की कैपिटल दिल्ली में थी और अब ये भोपाल में भी आ चुकी है जिसे आप भी अपने पार्लर व सलून में कस्टमर पर उपयोग कर इंस्टेंट रीजल्ट दे सकते हैं।