वनविहार में प्रेमी युगलों का कटेगा चालान

भोपाल। राजधानी के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में अश्लीलता करने वाले प्रेमी युगलों पर पाबंदी लगाने के लिए वन विहार प्रबंधन ने अब सख्ती करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रबंधन के अनुसार परिसर में अश्लील मुद्रा में पाए जाने वाले जोड़ों से जुर्माना वसूला जाएगा।

जिसकी राशि 100 से 200 रुपए होगी। प्रेमी युगलों के ना मानने पर उन्हें ‘निर्भया’पट्रोलिंग पुलिस के हवाले किया जाएगा। प्रेमी युगल वन विहार परिसर में एकांत की तलाश में रहते हैं। एकांत पाते ही ये जोड़े अश्लील हरकतें शुरू कर देते हैं, जिससे अन्य आगन्तुकों को असहजता महसूस होती है।

बार-बार शिकायत मिलने पर वन विहार प्रबंधन ने विशेष गार्डों को गश्ती के निर्देश दिए हैं। लेकिन इस व्यवस्था के बाद भी प्रेमी युगल हरकरत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं इस व्यवस्थता के तहत अगर अवैध वसूली भी होती है, तो उसकी शिकायत वन विहार प्रबंधन और सहायक संचालक से लिखित में की जा सकती है। साथ ही 9424790615 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!