ग्वालियर समाचार: चिटफंड में हुये हजारों पीडि़त, दावेदार कुल पैंतीस

0
ग्वालियर। चिटफंड कम्पनियों द्वारा ठगे गये, हजारों की संख्या में निवेशकों का धन अदालत के पास यूं ही पड़ा है। धन वापिसी की कार्यवाही पुनः शुरू होने के तीन माह बाद भी पीडि़त कोर्ट कमिश्नर के कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।

कई चिटफंडी जो राजनेताओं के संरक्षण में थे अभी भी फरार हैं, केजेएम कम्पनी के संतोष राठौर को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। इधर परिवार डेयरी के शिकार 19 हजार लोगों ने शिकायत की थी, इन्हें न्यायालय के जरिये मूलधन वापिस मिलना हैं 7 अक्टूबर से धन वापिसी की कार्यवाही होने के बाद कुल 35 लोग पैसा वापिस लेने आये हैं, जिन्हें 3.5 लाख रूपये दिये जा चुके हैं, जिला न्यायालय के कक्ष संख्या 61 में पाॅलिसी का मूल सर्टिफिकेट पता व फोटो पहचान पत्र दिखाकर दावा कर पैसा वापिस लिया जा सकता है।

जीएम रेलवे भड़के अव्यवस्थाओं पर

ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जोन के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन की अव्यवस्थाओं और गंदगी को देखकर अधिकारियों पर बरस पड़े और जमकर खिचाई की। एक महाप्रबंधक आठ बोगी वाली स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण पर ग्वालियर आये और सबसे पहले प्लेट फार्म नं. 4 का निरीक्षण कर गंदगी देखकर भड़क उठे।

वहीं महिला प्रतिक्षालय का भी निरीक्षण किया, प्लेट फार्म नं. 1 पर आने को निकले तो फुट ओवरब्रिज के प्लेट फार्म नं. 1 की रेंप वाले रास्ते के गार्डर को देखकर हटाने के निर्देश दिये। प्लेट फार्म नं. 1 में महिला प्रतिक्षालय में गंदगी देखकर भड़क गये और जमकर खिचाई की। स्टेशन के बाहर मल्टीफंक्शनल काम्लेक्स के निर्माण हो रही देरी को लेकर भी उन्होंने खिचाई की और जल्दी बनाने के निर्देश दिये, इस दौरान चैकिंग स्टाफ ने दिन प्लेट फार्म और गाडि़यों में घुसकर चैकिंग की।

एस्केलेटर को समय पर तैयार करने के निर्देश दिये, पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि बजट का संकट है हम असहाय हैं, उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधायें देने के प्रयास किये जा रहे हैं, रायरू पर मालगोदाम व सेनायार्ड जल्दी बनाया जायेगा। रायरू तक रेल ट्रेक बिछा दिया गया है काम पूरा होने पर सीमेंट सहित अन्य सामग्री यहीं उतरेगी। सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशन बजरिया का का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आने वाले 50 साल में यात्रियों और टेªनों की संख्या कितनी बढ़ सकती है, उस हिसाब से मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिये। डीआरएम स्टेशन प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी साथ थे।

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने ट्रकसूट में जिला अस्पताल सुबह 8ः30 बजे पहुंचकर डाक्टरों और कर्मचारियों की उपथिति की जानकारी ली और अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुये ड्रेस कोर्ड व पहचान पत्र रखने के निर्देश दिये। अल्ट्रासाउंड कराने के लिये मरीजों को इंतजार न करायें तथा टोकन पर लिखें कितना इंतजार करना पड़ेगा। जिला अस्पताल के बाद कलेक्टर रेन बसेरा पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिये रजिस्टर में टिप्पणी लिखी।

12 साल के बालक का अपहरण: फायरिंग कर छुड़ाया

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र की विक्रमपुर में अपने रिश्तेदार के यहां आये, मेहगांव निवासी गौरव 12 वर्ष पुत्र लाखनसिंह का शाम के 5 बजे करीब गांव के बाहर खेलते समय तीन लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर फायरिंग कर दी, जिससे घबड़ाकर वे बालक को छोड़कर भाग निकले। पुलिस और ग्रामीण उनकी की तलाश में लगे हैं।

शराब की दुकान से मंदिर और दरगाह की दूरी नापी

ग्वालियर। बस स्टेंड पर स्थित शराब की दुकान और बगल में चल रहे बियरबार की शिकायत कलेक्टर को होने पर आबकारी विभाग द्वारा नापजोख कराई गई और आबकारी विभाग ने दोनों की दूरी अधिक बताते हुये क्लीन चिट दे दी। गिर्राज यादव ने जिलाधीश को इसकी शिकायत करते हुये, मंदिर, दरगाह और बसस्टेंड, मुख्यमार्ग होने के कारण होने वाली परेशानियों की शिकायत की थी। सहायक निरीक्षक नीरज त्रिवेदी ने नापजोख कर रिपोर्ट कलेक्टर को भेज दी है।

आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

डबरा। सीमा सुरक्षा बल अकादमी स्थित आपदा प्रयुत्तर संस्थान में आम लोगों को विभागीय सीमा सुरक्षाबल के अधिकारियों कमांडेंट प्राशु श्रीवास्तव सहायक कमांडेंट रविन्द्र थपरियाल, निरीक्षक राजीव रंजन, कुंदन झा, नितिन थापा आदि द्वारा की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। टीम के सदस्यों ने प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी व आपदा प्रबंधन की संस्थान में बनी गैलरी का भ्रमण भी कराया।

सामान्य कोच में चढ़ते समय रेल से कटकर युवक की मौत

ग्वालियर। मथुरा एकादशी पर मंदिर परिक्रमा के लिये जाने हेतु एमपी संपर्क क्रांति के सामान्य भीड़ से भरे कोच में चढ़ते समय मुरार कुंज बिहार काॅलौनी निवासी योगेन्द्र विकराल 37 अपने साढ़ू राजेश बाथम मुंहवोली बहिन के साथ मथुरा जा रहा था। राजेश व बहिन कोच में चढ़ गये, लेकिन सामान्य कोच में भीड़ के कारण दरवाजे पर चढ़ते समय रेल के चलने पर फिसलकर गिरने लगा तभी वेंडरों ने पकड़कर संभाल लिया। संभलकर दोबारा से सामान्य कोच पकड़ने के लिये दौड़ा कोच का गेट पकड़ते समय हाथ फिसलने से रेल के नीचे आकर मौत हो गई। जंजीर खींचकर रेल को रोका गया तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रेलवे निरीक्षण का दिखावा नहीं यात्रियों की सुविधायें बढ़ायें: कांग्रेस

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष दर्शनसिंह के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर प्रदीप कुमार को 25 सूत्रीय ज्ञापन देकर ग्वालियर चंबल संभाग के यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार की मांग की। कांग्रेसियों का कहना था कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जब भी निरीक्षण के लिये ग्वालियर आते हैं तो स्थानीय अधिकारी उन्हें गुमराह कर निरीक्षण की खानापूर्ति करा लेते हैं। रेलवे अधिकारी निरीक्षण का दिखावा नहीं यात्रियों की सुविधायें बढ़ायें।

मुरैना में शिकायत लेकर पहुंचे लोग हुये निराश: रेलवे महाप्रबंधक ने मुरैना स्टेशन का कुल 20 मिनिट में निरीक्षण किया वहां पहुंचे जागरूक नागरिकों और यात्रियों ने अपनी मांगों के संबंध में गोपालदास गांधी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया, जिसमें अधिकांश मांगों का गोलमाल जबाब दिया और रेलवे बोर्ड और एमपी सरकार की तरफ मांगें टालते हुये, वरिष्ठ अधिकारियों को मांगें भेजने की बात कही। महाप्रबंधक के कई जबाब आधे अधूरे होने से लोग निराश हो गये।
दतिया में भी किया निरीक्षण: इसी प्रकार दतिया में भी हुये निरीक्षण में समाजसेवियों एवं कलेक्टर, एसपी ने समस्याओं के बारे में चर्चा की और पीताम्बरा माई के दर्शन करने अधिकारियों के काफिले को लेकर पहुंचे।

एक ट्रक अवैध डोड़ा, फुक्की पकड़ा

ग्वालियर। कोलारस पुलिस ने उत्तर प्रदेश और पंजाब जा रहे एक ट्रक क्रमांक एचआर 58ए 0738 को मुखबिर की सूचना पर से 114 कट्टों में भरा डोड़ा, फुक्की जिसकी कीमत 35 लाख रूपये है जप्त कर लिया। ट्रक में 30 बोरे फुक्की और 84 बोरे खड़ी फुक्की डोड़ा पकड़े गये। यह डोड़ा, फुक्की रतलाम के रास्ते पंजाब और उत्तर प्रदेश के युवाओं को खोखला कर रहा है। पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी ने कोलारस पुलिस थाना पहुंचकर नार्कोटिक्स एक्ट में पकड़े चालक से पूछताछ की सूत्रों के अनुसार उक्त नशे का माल किसका था एकाध दिन में खुलासा होने की उम्मीद है बताया जाता है कि ग्वालियर, डबरा, घाटीगांव, मोहना, बानमोर, मुरैना एवं हाइवे पर लगे, कई ढाबों पर लायसेंस लेकर डोड़ा एवं अफीम, चरस का अवैध व्यापार किया जाता है स्थानीय पुलिस को सब जानकारी रहती है, परंतु सेंटिग के चलते देश की युवा पीड़ी को बर्बाद किया जाता है।

बसपा प्रत्याशी शर्मा ने ली ब्रहाम्ण समाज की बैठक

डबरा। टेकनपुर स्थित शर्मा फार्म हाउस पर ब्राहम्ण समाज की बैठक बहुजन समाज पार्टी के ग्वालियर क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा द्वारा आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के करैरा, पोहरी, दिनारा, ग्वालियर ग्रामीण एवं ग्वालियर पूर्व, पश्चिम क्षेत्र के 8-10 हजार के करीब समाज के बंधुओं ने भाग लिया और लोकसभा चुनाव में आलोक शर्मा ने विजयी बनाने की अपील करते हुये कहा कि एकता के सूत्र में बांधने के लिये पहली बार हुई बैठक में समाज को एकजुट रहना होगा। आप लोग चुनाव में ठगे गये हैं, एक बार मुझ पर विश्वास कर के देखिये आपसी मतभेद भुलाकर आगे बढ़ाने का प्रयास करें, तो स्वयं के विकास के साथ समाज का उद्धार भी तय है। इस अवसर पर समाज के विद्वानों का कहना था कि 6 सीटों में से कांग्रेस व भाजपा ने ब्राहम्णों को टिकिट के लायक नहीं समझा और एक टिकिट भितरवार विधानसभा से अनूप मिश्रा को दिया तो उच्च स्तरीय राजनीतिक षड़यंत्र के कारण सीट गंवानी पड़ी। कार्यक्रम संयोजक आलोक शर्मा ने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की।

डबरा में नहीं हैं बड़ा खेल मैदान

डबरा। क्षेत्र में कोई खेल का मैदान न होने के कारण खिलाडि़यों को शहर से दूर 2 कि.मी. अभ्यास करने के लिये जाना पड़ता है नगर के कई खिलाडि़यों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। वर्तमान स्टेडियम पर टेनिसकोर्ट बनाकर छोटा कर दिये जाने पर खिलाडि़यों ने ऐतराज किया है। वर्तमान में वृन्दासहाय काॅलेज के पास बने मैदान पर 2 कि.मी. दूर जाना पड़ता है, उक्त मार्ग पर मंडी एवं मुख्य मार्ग होने के कारण खिलाडि़यों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। मुख्यमंत्री को इस बारे में खिलाडि़यों नेे ज्ञापन भी दिया था। काफी समय से खेल संगठनों द्वारा इस बारे में मांग की जा रही है, इस बारे में खिलाडि़यों ने खेल मैदान प्रतिभाओं को उभारने के लिये शहर में व्यवस्था करने या स्टेडियम को सही करने की मांग की है।

न्याय के लिये कलेक्टर, एसपी से गुहार

ग्वालियर। झूठे शिकायतों की जांच और पुनः बेघर होने से बचने के लिये एक विकलांग युवक राजकुमार पुत्र बादामसिंह परिहार निवासी बागवई भितरवार ने आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करते हुये न्याय न मिलने पर आत्महत्या की बात कही है, उसका आरोप है कि दबंग लोगों ने मेरी बूढ़ी मां भाई को मारपीट कर गांव से भगा दिया। जान बचाकर ग्राम करियावटी में रहने लगे। वहां भी कुछ लोग जलनवश झूठी शिकायतें कर मुझे गांव से भगाने के लिये प्रयासरत हैं। 13-14 जनवरी को भूख हड़ताल के बाद न्याय नहीं मिला तो 15 जनवरी को आत्महत्या कर लूंगा।

नेपाल टूर मामला: ट्रेवल संचालक गिरफ्तार

ग्वालियर। नेपाल टूर पर ले जाने वाले ट्रेवल संचालक द्वारा अनुबंध करने के बाबजूद भी ऋषि गालब स्कूल के छात्रों को नेपाल के होटल हेरीटेज में पेयमेंट न पहुंचाने के कारण बंधक रहना पड़ा और एक लाख चैंसट हजार रूपये स्कूल प्रबंधन द्वारा जमा करने पर बच्चे छूटे इसकी शिकायत स्कूल संचालक बाबूलाल जैन ने पुलिस को की जिस पर पुलिस ने आरपी सिंह भदौरिया एवं ट्रेवल्स की एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया तथा ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के सहयोग से टेªवल्स के कर्मचारी अंकित दीक्षित जो नेपाल में इसी मामले में बंधक थे, चितवन नेपाल थाना पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।

कबाडि़यों की दुकानों पर पुलिस का छापा

ग्वालियर। पुलिस को मिली शिकायतों के आधार पर एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में अलग-अलग पार्टियां तैयार कर जनकगंज, बहोड़ापुर, हजीरा एवं अन्य थानों के सीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में छापे डालकर कहीं कटे हुये डम्फर, कहीं बाइकें एवं कहीं गैस सिलेंडर, टायर, सवमर्सिवल पम्प, बिल्डिंग सरिया, जीप रिम, स्टील वर्तन एवं कई अन्य चीजें पकड़ी, पुलिस एएसपी यूसुफ कुरेशी के नेतृत्व मंे पुलिस बल ने कबाडि़यों से पूछताछ कर चोरी वाहनों एवं चोरी हुई चीजों की जानकारी इकट्ठी की। शिकायत है कि कबाडि़यों के यहां चोरी के वाहन एवं अन्य वस्तुएं काट कर बेच दी जाती हैं।

चीनोर अस्पताल में नहीं छः माह से डाक्टर

ग्वालियर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनोर में एक चिकित्सक को निलम्बन सरकार द्वारा करने के बाद दूसरा चिकित्सक काम के दबाब में स्तीफा देकर चला गया, जिसके कारण चीनोर एवं आसपास के दर्जनों गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनोर में डाक्टर छः माह से पदस्थ न होने से मरीजों को ग्वालियर डबरा, भितरवार मजबूरी में जाना पड़ता है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी चीनोर के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने शासन से डाक्टर शीघ्र पदस्थ करने की मांग की है। डाक्टर प्रभात कौशल ने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों की पदस्थापना के लिये शासन से मांग की है। लोगों का कहना है कि लालफीता शाही के चलते छः महीने गुजर गये, क्या अधिकारी या मंत्री छः माह बिना इलाज के रह सकते हैं ? 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!