भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत बैतूल एवं डिंडौरी जिला शिक्षा केन्द्र में कार्यरत दो उपयंत्री कृपाल पवार और निलेश वर्मा जिनकी ड्यूटी विधान सभा चुनाव की मतगणना में लगाई थी। उनकी प्रशिक्षण के दौरान एक को हार्टअटैक आने से तथा दूसरे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
जबकि संविदा कर्मचारियों को चुनाव ड्युटी लगाने का प्रावधान ही नहीं था। उसके बावजूद बड़ी तादात में संविदा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। संविदा कर्मचारी की मृत्यु से उसके परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।
म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने शिक्षा मंत्री पारस जैन को ज्ञापन सौंपकर जिला शिक्षा केन्द्र में कार्यरत उपंयत्रियों की चुनाव ड्यूटी में मृत संविदा कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति, एक्सग्रेसिया देने और राज्य शिक्षा केन्द्र और जिला शिक्षा केन्द्रों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की।