प्रिय मुख्यमंत्री महोदय, मध्य प्रदेश में आचार संहितां ख़त्म हो चुकी है लेकिन अभी तक संविदा शिक्षक कि भर्ती प्रतीक्षा में है, अभी तो एसटीएफ कि जाच बहाना था किन्तु अब तो वो भी हो चुकी है।
फिर भी कोई प्रक्रिया शुरु नहीं हुई। पहले ही अचार संहिता के कारण यह प्रक्रिया चार महीने लेट हो चुकी है। लोक शिक्षण संचनालय के इंचार्ज एच बी धोटे कहते है कि व्यापम से क्लीयरिंग मिलने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी।
मेरा सवाल ये है कि जब व्यापम ने अपराधियो कि लिस्ट ओपन कर दी है उनकी परीक्षा भी निरस्त कर दी है तो अब क्या क्लीयरेंस चाहिए। अगर फिर भी कोई गलत पाया जाता है तो कार्यवाही बाद में भी हो सकती है। अपराधियो कि सजा हमें क्यों दे रहे है। क्या सरकार भी लोकसभा चुनाव तक टालना चाहती है? इससे तो सरकार को नुकसान ही होगा।
आपसे मेरा निवेदन है कि प्रक्रिया अतिशीघ्र शुरु कराइये।
एक सकातात्मक प्रतिक्रया कि आशा के साथ। …।
आपका प्रार्थी
रोहिणी प्रसाद पाण्डेय
