कटनी। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता प्रीतमसिंह के घर में घुसकर हमला कर दिया। बदमाशों ने गोलीबारी की इसमें प्रीतम की पत्नी की मौत हो गई, वहीं प्रीतम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना शुक्रवार सुबह 5.30 सिमरिया थाने के महोड़कला गांव में हुई। हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार वारदात के समय पति-पत्नी अपने घर में सो रहे थे। स्कार्पियो गाड़ी से आए दर्जन भर लोग अचानक घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और दोनों पर गोलियां चला दीं। प्रीतम की पत्नी सुशीला की सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रीतम के बाएं हाथ में गोली लगी है। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले प्रीतम के परिजन उसके घर पहुंचे तब तक हमलावर भाग निकले।
सिमरिया भेज दी है डायरी
कोतवाली टीआई शशिकांत शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट पन्ना जिले के सिमरिया थाना डायरी भेज दी है। सिमरिया थाना संपर्क करने पर बताया गया कि फिलहाल वहां अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।