भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि छापामार कार्रवाई किसी से प्रेरित या प्रभावित होकर नहीं की गई, बल्कि मैं तो पिछले 8 साल से ऐसी कार्रवाईयां करता आ रहा हूं।
विधानसभा के प्रेस कक्ष में शनिवार को संवाददाताओं द्वारा यह पूछने पर कि क्या सरकारी दफ्तरों का उनका शुक्रवार को भोपाल में किया गया ‘आकस्मिक निरीक्षण’ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की नकल है, चौहान ने कहा, ‘‘मेरा आकस्मिक निरीक्षण करने का तरीका कोई नई बात नहीं है. वह तो मुख्यमंत्री बनने के बाद से पिछले आठ-नौ साल से औचक निरीक्षण कर कामकाज की समीक्षा करते रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और आम जनता को सुशासन उपलब्ध कराने के लिए उनका यह पुराना तरीका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तो काम ही आलोचना करना है. उनके काम में अगर किसी को ‘फैशन’ दिखाई देता है, तो यह उसका दृष्टि दोष है.
उधर, मुख्यमंत्री के शुक्रवार को किए गए इस आकस्मिक निरीक्षण की गाज भोपाल की कोलार नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) राजेश श्रीवास्तव और भवन शाखा प्रभारी और उप इंजीनियर प्रदीप शुक्ल पर गिरी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि नगर एवं ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक वी पी कुलश्रेष्ठ को कारण बताओ नोटिस तथा एक अन्य कर्मचारी इंदु त्रिपाठी का तबादला करने के निर्देश शनिवार को मुख्यमंत्री ने दिए हैं. कुलश्रेष्ठ पर शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान धूम्रपान करते मिलने पर 200 रूपये जुर्माना की कार्रवाई हुई थी.
उन्होंने बताया कि कोलार नगर पालिका के सीएमओ श्रीवास्तव का तबादला और उप इंजीनियर शुक्ल को निलंबित करने के निर्देश भी मिले हैं.
विधानसभा के प्रेस कक्ष में मुख्यमंत्री चौहान के साथ मौजूद भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘‘कांग्रेस की अकल मारी गई है. उसे डर है कि मुख्यमंत्री की यह लोकप्रियता आसन्न लोकसभा चुनाव में भी उसका बुरा हाल करेगी.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि मुख्यमंत्री चौहान ‘आप’ की नकल कर रहे हैं, जबकि यह काम तो वह बरसों से करते चले आ रहे हैं.
इससे पहले विधानसभा परिसर में ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मुकेश नायक ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ‘आप’ और उसके दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नकल कर रहे हैं. भाजपा को इस बात का डर है कि आप की लोकप्रियता लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की राह रोक रही है.
विपक्ष के पूर्व नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दस साल बाद मुख्यमंत्री चौहान को जनता की याद आई है और वह उससे मिलने निकले हैं.