ग्वालियर। रतनगढ़ दतिया हादसे में 113 लोगों के मारे जाने के बाद निलंबित हुये, दतिया के तत्कालीन कलेक्टर संकेत भौंड़वे को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है,
उन्हें समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का संचालक बनाया गया है, निलंबन के 45 दिन बाद तक चार्ज शीट न देने के कारण उन्हें वहाल किया गया है, भौंड़वे उस समय अवकाश पर थे, वहाली के बाद भी रतनगढ़ हादसे के लिये गठित आयोग की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करेगी।
पूर्व कलेक्टर एम गीता ने मांगा समय
रतनगढ़ मंदिर में वर्ष 2006 में सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ देने से नदी पार कर रहे कई लोगों के बह जाने से हुई मृत्यु के लिये, तत्कालीन कलेक्टर दतिया एम गीता को 7 साल बाद कुछ लोग दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं, इस पर राज्य शासन ने एम गीता से स्पष्टीकरण मांगा है, इस मामले में एम गीता ने जबाव देने के लिये एक माह का समय मांगा है, सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें एक माह का समय दे दिया है।