ग्वालियर। कोतवाली थाना क्षेत्र के वाला बाई बाजार में मामा के घर रहने वाली विवाहित महिला राखी शाक्य को उसके पति विजय शाक्य जिससे बिवाद के कारण राखी अलग रह रही थी।
बिवाद का प्रकरण खत्म करने के लिये, विजय ने राखी पर दबाव डाला न मानने पर मारपीट कर सिर में डंडा मार दिया और गुस्से में पेट्रोल लेकर राखी के ऊपर डालकर आग लगा दी। महिला को किसी तरह लोगों ने थाने पहुंचाया एवं वहां से इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। आगामी 25 दिसंबर को तलाक के मामले की सुनवाई होना हैं, उसे वापिस लेने हेतु विजय ने पत्नी को ही जला दिया।