ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचैरी ने निजी यात्रा के दौरान शनिचरा मंदिर और दतिया पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना करने के बाद सिटी सेंटर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा है कि सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।
कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कोई बिवाद नहीं हैं, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगी। उन्होंने कहा कि चारों राज्यों में कांग्रेस की जीत के लिये माँ बगुलामुखी पीताम्बरा पीठ से आशीर्वाद मांगा है। कांग्रेस दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चारों प्रदेशों में सरकार बनाकर लोगों को भाजपा मुक्त सरकार देगी।