डबरा। निकटवर्ती भितरवार, डबरा मार्ग की खस्ता हालत के चलते ग्राम मस्तूरा की महिला जायदा वानो 25 वर्ष पत्नी शहजाद खांन संस्थागत प्रसव हेतु भितरवार स्वास्थ्य केन्द्र में आई थी, केस पेचीदा होने के कारण डाॅक्टरों ने ग्वालियर रैफर किया।
108 एम्बुलेंस महिला को परिजनों के साथ लेकर रवाना हुई। 27 कि.मी. की मात्र दूरी तय करने के लिये एम्बुलेंस को 2 घंटे से अधिक का समय लगा, महिला को समय पर उपचार न मिलने से डबरा पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
जर्जर सड़क के चलते 30 मिनट का सफर 2 घंटे में होना था वह जिंदगी का आखिरी सफर बन गया, इस सड़क निर्माण को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री, सांसद सभी से क्षेत्रीय नागरिक गुहार लगा चुके हैं, एक प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की मौत जर्जर सड़क की वजह से हो गई, जिससे परिजनों एवं क्षेत्रीय नागरिकों में रोष है।